हरिद्वार :
जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपक रावत ने शहर के कुछ पेट्रोल पम्पों पर
घटतौली व अन्य शिकायतें मिलने पर आज रानीपुर मोड़ स्थित हरि कृपा पेट्रोल
पम्प औचक छापेमारी की।
डीएम ने पम्प पर बेसिक सुविधायें जो
उपभोक्ताओं को निशुल्क दी जाने वाली वाहन में हवा, शौचालय जो कि प्रत्येक
व्यक्ति के लिए खुला रखा जाये, फायर सेफटी उपकरण आदि निरीक्षण किया। सभी
सुविधायें पेट्रोल पम्प पर पायी गयी।
जिलाधिकारी नंे उपभोक्ताओं
को दिये जाने वाले आॅयल की सभी नोजल के लीटर यूनिट तथा रेट की जांच की।
माप तौल विभाग के अधिकारियों ने मौके पर अपने लीटर फलास्क से सभी नोजल से
पेट्रोल भर कर माप की। जिसमें हल्का अंतर सामने आया।
डीएम
द्वारा टेंक नम्बर 04 का वाटर डिप भी नापा गया जो पेट्रोल पम्प स्वामी
द्वारा बताये गये स्टाॅक से अधिक पाया गया। उन्होंने कम्पनी से प्राप्त
होने वाले दैनिक मूल्य को फीड किये जाने के लिए पेट्रोल स्वामी से कम्पनी
लाॅक पूछा लेकिन वह पिन लाॅक नहीं बता पाये और कम्पनी वेंडर द्वारा ही मशीन
को खोले जाने की बात कही। एसडीएम हरिद्वार द्वारा बतायी गयी स्टाॅक यूनिट,
करेंट यूनिट तथा दैनिक सेल के मिलान के लिए कम्पनी रजिस्टर अपने कब्जे में
ले लिया, सभी बिंदुओं से मिलान पर सामने वाले आंकड़ों के हिसाब से यदि कोई
गड़बडी पायी जाती है तो पेट्रोल पम्प स्वामी पर कार्रवाई की जायेगी।
राज्य सरकार द्वारा उत्तराखण्ड के वरिश्ठ नागरिकों के लिए
चलाई जा रही दीनदयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन निःषुल्क योजना के
अन्तर्गत मंगलवार को रीठा मीठा साहिब एवं नानकमत्ता के लिये 25 सदस्य दल
भेजा गया।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल ने पं. दीनदयाल उपाध्याय
मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना’ के अन्र्तगत रीठा साहिब के लिये 28 वरिष्ठ
नागरिकों को ले जा रही बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्रद्धालुओं को
सुरक्षित व सुखमय यात्रा की शुभकामनाएं दी।
पर्यटन अधिकारी ने
बताया कि श्री रीठा सहिब, श्री नानकमत्ता की यात्रा का यह चार दिवसीय
कार्यक्रम है। यात्री दल प्रथम दिन टनकपुर, दूसरे दिन श्री रीठा-मीठा
साहिब, तीसरे दिन रामनगर रूककर चैथे दिन वापस हरिद्वार लौटेंगे। उन्होंने
कहा कि ‘दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना’ के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा
जनपद के वरिश्ठ नागरिकों कों श्री बद्रीनाथ, गंगोत्री, श्री रीठा-मीठा
साहिब (नानकमता साहिब), ताड़केष्वर (पौड़ी), कालीमठ (रूद्रप्रयाग), जागेष्वर
(अल्मोड़ा), गैराड गोलू (बागेष्वर), बैजनाथ (बागेष्वर), गंगोलीहाट
(पिथौरागढ़), ताड़केष्वर (पौड़ी), महासू देवता हनोल (देहरादून), कालिंका (पौड़ी
गढ़वाल), ज्वाल्पा (पौड़ी गढ़वाल), कलियर षरीफ (हरिद्वार) की निःशुल्क यात्रा
मोटर मार्ग से करवाई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार
द्वारा राज्य के वरिष्ठ नागरिको को जिनकी आयु 60 वर्श हो या उससे अधिक हो
को श्री बद्रीनाथ, गंगोत्री, श्री रीठा-मीठा साहिब (नानकमता साहिब),
ताड़केष्वर (पौड़ी), कालीमठ (रूद्रप्रयाग), जागेष्वर (अल्मोड़ा), गैराड गोलू
(बागेष्वर), बैजनाथ (बागेष्वर), गंगोलीहाट (पिथौरागढ़), ताड़केष्वर (पौड़ी),
महासू देवता हनोल (देहरादून), कालिंका (पौड़ी गढ़वाल), ज्वाल्पा (पौड़ी
गढ़वाल), कलियर षरीफ (हरिद्वार) में निःशुल्क यात्रा, परिवहन, भोजन, व आवास
की व्यवस्था प्रदान की जाती है।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी सुषील नौटियाल, मुकुल राठी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें