रूडकी;
विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि खेलकुद एक व्यक्ति के दिमाग को स्वस्थ और सक्रिय रखने में मदद करता हैं। जिसके कारण उनकी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और सभी जगहों पर सकारात्मक ऊर्जा फैल जाती है। यह लोगों को मजबूत, आत्मविश्वासी और कुशल बनाता हैं तथा उसके मानसिक एवं शारीरिक विकास और चरित्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।
विधायक प्रदीप बत्रा आज राजकीय इंटर कॉलेज रूडकी में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ -2018के उदघाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।इस अवसर पर उन्होने कहा कि आज बेहद सफल और प्रसिद्ध खिलाड़ी जैसे अभिनव बिंद्रा, साइना नेहवाल, ज्वाला गुट्टा, सचिन तेंदुलकर, मिल्खा सिंह और सानिया मिर्जा ने अपने जुनून को हासिल करने के लिए खुद को अपनी रुचि खेल की ओर समर्पित कर दिया। उनके ध्यान, कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता ने उन्हें आज प्रतिष्ठित व्यक्ति के रुप में विश्व प्रख्यात कर दिया।
खंड विकास अधिकारी रूडकी मनविंद्र कौर ने इस अवसर पर बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को खेलने के लिए प्रत्येक दिन कुछ समय निकालना चाहिए। खेल आपको स्वस्थ शरीर औऱ दिमाग के साथ बेहतर ध्यान लगाकर पढ़ाई करने में भी मदद करेगा, परन्तु खेलकुद को आज के समय में माध्यमिक माना जाता है क्योंकि हर कोई उच्चतम अंक स्कोर करने और प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने में लगा हुआ है। उन्होने कहा कि अध्ययन खेल से बाधा नहीं बनता बल्कि ये उन्हें आशावादी बने रहने और प्रतिस्पर्धी भावना को सकारात्मक बनाए रखने में मदद करता हैं। इसलिए, खेलकुद के संबंध में लोगों के बीच अधिक जागरूकता पैदा की जानी चाहिए और इसे अपने मित्रों तथा परिवारों के बीच साझा करना चाहिए, क्योंकि वो ही सबसे पहले उन्हें प्रोत्साहित करते हैं।
कार्यक्रम संयोजक व खंड शिक्षाधिकारी रूडकी श्रीकांत पुरोहित ने कहा कि खेल खेलने को किसी भी तरह से समय की बर्बादी नहीं मानना चाहिए, बल्कि इसे एक गुण के रूप में देखा जाना चाहिए जो जीवन के हर क्षेत्र में सदैव उनकी मदद करेगा।
श्रीकांत पुरोहित ने कहा कि एक सफल इंसान के लिए चाहिए कि वह मानसिक तथा शारीरिक दोनो रूप से स्वस्थ रहे, मानसिक विकास की शुरुआत हमारे स्कूल के दिनो से होना प्रारंभ हो जाती है, किंतु शारीरिक विकास के लिए व्यायाम ज़रूरी है जो हमे खेलो के माध्यम से प्राप्त होता है।
इस मौके पर आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने गणपति वंदना, व एसडी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने गंगा पर बेहद शानदार प्रस्तुति दी।सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सभी ने मुक्तकंठ से सराहा।
आज अंडर -14की विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन हुआ ।कार्यक्रम में जे0एस0नेगी,राम मिलन सिंह, श्रीमती नीलम कटियार, ए0के0त्रिपाठी,विजेन्द्र सैनी,बालेश्वर शर्मा, संजय वत्स, राजीव कुमार शर्मा, अमीर आलम, नाजिर हुसैन, नरेन्द्र शर्मा, अरूण कुमार सिंह, कमल मिश्रा, सुशील चौधरी, कृष्ण गोपाल शर्मा, अजय पिंडीर, अभिषेक चौहान, धर्मपाल सिंह, रमाशंकर सिंह,मनजीत राणा, अंजेश,बीडीसी सदस्य प्रमोद कुमार शर्मा, आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें