रुड़की;
रागिब नसीम
सुनहरा गांव ,रुड़की में अज्ञात बदमाशों ने अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर पंहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार गंग नहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव निवासी 40 वर्षीय कृष्णगोपाल पास में स्थित श्याम नगर नई बस्ती अपने प्लॉट पर किसी काम से गए थे।तभी वहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। इसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। कृष्णा गोपाल रुड़की पुरानी कचहरी में वकालत की प्रैक्टिस
करते हैं और इनके भाई श्याम बिहारी सुनहरा गांव के पूर्व प्रधान रह चुके हैं।
गोली मारने वाले बदमाशों की संख्या तीन बताई गई है और वह पैदल ही मौके से फरार हो गए। मामला प्रोपर्टी विवाद से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। एसपी देहात मणिकांत मिश्र का कहना है कि बदमाशों की शिनाख्त की जा रही है। बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें