|
देहरादून:
मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल देहरादून में मानवाधिकार संरक्षण समिति
और सजग इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्र स्तरीय युवा संवाद
कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षक डॉ. अनन्तमणि त्रिवेदी ने अतिथियों का
स्वागत किया और समिति के अभियान की प्रशंसा की।
संवाद का यह
कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष ललित जोशी के द्वारा प्रारम्भ हुआ जिसमे
उन्होंने राष्ट्र प्रेम, "राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका", समाज में
बच्चों में फ़ैल रही नशाखोरी, माता-पिता के प्रति आज के युवाओं का कर्तब्य
और देश की सुरक्षा में लगे जवान के प्रति सम्मान तथा देश की ज्वलंत
समस्याओं में शिक्षा , स्वास्थ्य , पलायन, सुशासन, कानून व्यवस्था, महिलाओं
और बच्चों की सुरक्षा तथा संस्कृति और सभ्यता के बिषयों पर अपने विचार रखे
तथा युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को ऐसे राजनेताओं का
बहिष्कार करने चाहिए जो चुनावों के दौरान नशा ओर भ्रस्टाचार को बढ़ावा देते
है।
आज का युवा धीरे-धीरे सूखे नशे के आदी होते जा रहे हैं। बड़े
शहरों के हाई-फाई क्लब से निकलकर ये नशा अब गाँव की तंग गलियों तक पहुंच
चुका है। युवा ही नहीं नाबालिग बच्चे भी इस नशे के जद में है। यह
दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी नशे की ओर आकर्षित होने
लगे हैं। राजधानी में बैखौफ नशा बेचा जा रहा है। यदि आज हम सजग न हुए तो
फिर हमारा युवा भारत का
सपना सिर्फ नाम भर के लिए रह जायेगा।
युवा
संवाद कार्यक्रम में युवाओं ने भी खुलकर अपने विचार रखे जिसमें राष्ट्र
सुरक्षा में युवाओं की भूमिका और अन्य संवाद से जुड़े हर बिषय पर अपने अपने
विचार रखे।
मानव भारती के निदेशक डॉ. हिमांशु शेखर ने सभी को
धन्यवाद देते हुए बच्चों से कहा कि ‘नशे को ना तथा जिन्दगी को हाँ
कहें’,सुन्दर और स्वस्थ जीवन जीएं।
कुछ युवाओं ने
पलायन पर गम्भीर चिंता भी ब्यक्त की तो कुछ ने संस्कृति और संभ्यता को
बचाने की बात कही, युवाओं ने देश की वर्तमान समय में चल रहे ज्वलंत बिषयों
पर युवा संवाद में निर्भीकता से अपनी राय रखी कार्यक्रम के समापन के अवसर
पर प्रतिभाग करने वाले विशिष्ठ सभी स्कूलों के बच्चों को समिति के माध्यम
से प्रमाण पत्र
देकर सम्मानित किया गया।
मानव
भारती स्कूल देहरादून की प्रधानाचार्या नीना पन्त ने बच्चों और उनके
अभिभावकों से आग्रह किया कि किसी प्रकार का नशा नही होना चाहिए और सादगी से
जीवन जीना चाहिए। इस अवसर पर नेहरू कॉलोनी चौकी इंजार्ज कमलेश शर्मा ने भी
बच्चों से कानून और नियमों का पालन करने तथा नशे से दूर रहने की अपील की।
साथ
ही समिति के कार्यों को सराहा तथा युवाओं के लिए इस तरह के जागरूकता परक
कार्यक्रमों को अति आवश्यक बताया.इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक
शिक्षिकाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अपनी राय रखने वाले छात्रों में आयुषी रावत, कक्षा सात के सौहार्दी उनियाल, शुभम रावत व स्नेहा पंवार,
हर्षिता शर्मा तथा कक्षा 11 की श्रेया मधवाल व रिया मल्होत्रा जिनको समिति के माध्यम से को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस
दौरान कार्यक्रम में लगभग 800 से भी अधिक बच्चों ने व्यशनमुक्त भारत बनाने
की प्रतिज्ञा ली और मानवाधिकार समिति की सदस्यता भी ग्रहण की।
एक टिप्पणी भेजें