डोईवाला;
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में प्रोफेसर्स क्लब ने नवागंतुक प्राध्यापकों का स्वागत किया। प्राचार्य डा.एमसी.नैनवाल ने इस अवसर पर कहा की संस्था के उन्नयन और विकास में सभी की भागीदारी आवश्यकता है।
बुधवार को महाविद्यालय के एडुसेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम मे नवागंतुक डा.संतोष वर्मा व डा.एसएस. बलूड़ी(भूगोल विभाग),डा.एनके. नैथानी(भौतिक विज्ञान विभाग) तथा डा.वंदना गौड़(मनोविज्ञान विभाग) का स्वागत किया गया।
प्राचार्य ने नवागंतुक प्राध्यापकों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए कहा कि उनके पूर्व महाविद्यालयों का अनुभव इस महाविद्यालय को अवश्य मिलेगा। प्रोफेसर्स क्लब के सचिव डा.एसके.कुडि़याल व सह सचिव डा. राखी पंचोला ने कहा कि इस मंच के माध्यम से प्राध्यापक एक -दूसरे से अपने अनुभव साझा करते हैं।महाविद्यालय को नया स्वरूप देने में मदद मिलती है। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी डा.केएल. तलवाड़, डा.डीएस. नेगी, डा. डीपी. सिंह, डा.नर्वदेश्वर शुक्ल, डा.एसपी. सती,डा.रवि रावत, डा.अंजली वर्मा, डा.दीपा शर्मा, डा. प्रभा बिष्ट सहित क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में प्रोफेसर्स क्लब ने नवागंतुक प्राध्यापकों का स्वागत किया। प्राचार्य डा.एमसी.नैनवाल ने इस अवसर पर कहा की संस्था के उन्नयन और विकास में सभी की भागीदारी आवश्यकता है।
बुधवार को महाविद्यालय के एडुसेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम मे नवागंतुक डा.संतोष वर्मा व डा.एसएस. बलूड़ी(भूगोल विभाग),डा.एनके. नैथानी(भौतिक विज्ञान विभाग) तथा डा.वंदना गौड़(मनोविज्ञान विभाग) का स्वागत किया गया।
प्राचार्य ने नवागंतुक प्राध्यापकों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए कहा कि उनके पूर्व महाविद्यालयों का अनुभव इस महाविद्यालय को अवश्य मिलेगा। प्रोफेसर्स क्लब के सचिव डा.एसके.कुडि़याल व सह सचिव डा. राखी पंचोला ने कहा कि इस मंच के माध्यम से प्राध्यापक एक -दूसरे से अपने अनुभव साझा करते हैं।महाविद्यालय को नया स्वरूप देने में मदद मिलती है। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी डा.केएल. तलवाड़, डा.डीएस. नेगी, डा. डीपी. सिंह, डा.नर्वदेश्वर शुक्ल, डा.एसपी. सती,डा.रवि रावत, डा.अंजली वर्मा, डा.दीपा शर्मा, डा. प्रभा बिष्ट सहित क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें