ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
ग्राम पंचायत जोगीवाला माफी मे पंचायत घर मे देव भूमि जन सेवा केन्द्र के माध्यम से लगे आष्युमान भारत एव अटल आष्युमान उत्तराखण्ड स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के शिविर मे लोगों की अधिक संख्या रही ।इस दौरान शिविर का आयोजन शुक्रवार से शनिवार तक दो दिन तक चला । जिसमें शिविर मे दो सौ लोगों ने स्वास्थ्य गोल्डन कार्ड बनाये । समाजिक कार्यकर्त्ता शोबन सिंह कैन्तुरा ने कहा जिन लोगों के दो दिन तक चले शिविर मे गोल्डन कार्ड नहीं बन पाये उनके लिये देव भूमि जन सेवा केंद्र के माध्यम से पुनः शिविर लगवाया जायेगा । इस दौरान देव भूमि सेवा केन्द्र के संचालक सुरपाल सिंह पंवार एवं सहयोग टीम मे स्थानीय युवा सन्दीप जोशी, सन्दीप नेगी , बलदीप नेगी,शोभित रतूडी, गोपाल सजवाण , आदि मौजूद रहे ।
उत्तम सिंह
ग्राम पंचायत जोगीवाला माफी मे पंचायत घर मे देव भूमि जन सेवा केन्द्र के माध्यम से लगे आष्युमान भारत एव अटल आष्युमान उत्तराखण्ड स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के शिविर मे लोगों की अधिक संख्या रही ।इस दौरान शिविर का आयोजन शुक्रवार से शनिवार तक दो दिन तक चला । जिसमें शिविर मे दो सौ लोगों ने स्वास्थ्य गोल्डन कार्ड बनाये । समाजिक कार्यकर्त्ता शोबन सिंह कैन्तुरा ने कहा जिन लोगों के दो दिन तक चले शिविर मे गोल्डन कार्ड नहीं बन पाये उनके लिये देव भूमि जन सेवा केंद्र के माध्यम से पुनः शिविर लगवाया जायेगा । इस दौरान देव भूमि सेवा केन्द्र के संचालक सुरपाल सिंह पंवार एवं सहयोग टीम मे स्थानीय युवा सन्दीप जोशी, सन्दीप नेगी , बलदीप नेगी,शोभित रतूडी, गोपाल सजवाण , आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें