हरिद्वार;
स्वच्छ गंगा स्वच्छ समाज की टीम ने स्वच्छ्ता अभियान जे साथ शिक्षा अभियान भी चंडीघाट पुल के नीचे बस्ती में चलाया।वहाँ छोटे और गरीब बच्चो को शिक्षा के बारे में बताया और उनके माता पिता को भी जागरूक किया कि आप अपने बच्चो को शिक्षा दे। इस तरह तो आप लोग उनका जीवन खराब कर देंगे। आज करीब 50-60 बच्चो से ,उनका मिलना हुआ।जबकि इस जगह पर करीब 200 के आसपास ऐसे बच्चे है ।जो स्कूल नही जाते। टीम की उपाध्यक्ष शिल्पा ने कहा हमारी स्वच्छ गंगा स्वच्छ समाज की टिम माँ गंगा की सेवा के साथ साथ अब गरीब बस्तियो में जाकर लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक करेंगे।और जरूरत पड़ी तो बच्चो को पढायँगे भी। वही टीम अध्य्क्ष अंकित राठौर ने कहा में अभी हम लोगों को टीम को बड़ी करने की जरूरत है ।हम लोगो को अभी शासन-प्रशासन से कोई मदद नही है।उम्मीद करता हु की आने वाले समय में स्वछ गंगा स्वच्छ समाज की टीम एक बहुत बड़ी टीम होगी। में धन्यवाद करता हु अपनी टीम का जो आप सभी मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो।
स्वच्छ गंगा स्वच्छ समाज की टीम ने स्वच्छ्ता अभियान जे साथ शिक्षा अभियान भी चंडीघाट पुल के नीचे बस्ती में चलाया।वहाँ छोटे और गरीब बच्चो को शिक्षा के बारे में बताया और उनके माता पिता को भी जागरूक किया कि आप अपने बच्चो को शिक्षा दे। इस तरह तो आप लोग उनका जीवन खराब कर देंगे। आज करीब 50-60 बच्चो से ,उनका मिलना हुआ।जबकि इस जगह पर करीब 200 के आसपास ऐसे बच्चे है ।जो स्कूल नही जाते। टीम की उपाध्यक्ष शिल्पा ने कहा हमारी स्वच्छ गंगा स्वच्छ समाज की टिम माँ गंगा की सेवा के साथ साथ अब गरीब बस्तियो में जाकर लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक करेंगे।और जरूरत पड़ी तो बच्चो को पढायँगे भी। वही टीम अध्य्क्ष अंकित राठौर ने कहा में अभी हम लोगों को टीम को बड़ी करने की जरूरत है ।हम लोगो को अभी शासन-प्रशासन से कोई मदद नही है।उम्मीद करता हु की आने वाले समय में स्वछ गंगा स्वच्छ समाज की टीम एक बहुत बड़ी टीम होगी। में धन्यवाद करता हु अपनी टीम का जो आप सभी मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो।
एक टिप्पणी भेजें