Halloween party ideas 2015


श्यामपुर :
उत्तम सिंह


शहीद हमीर पोखरियाल के घर किलकारियों से गूंज गया है। पुत्ररत्न पाकर शहीद का परिवार व गांव वाले खासे उत्साहित है। शहीद के मातापिता व परिजनों का कहना है कि  हमीर के रूप में उनके घर मे  पुत्र ने जन्म लिया हैं जो परिवार के लिए एक भावुक पल है। लेकिन  ख़ुशी भी है कि शहीद की गर्भवती पत्नी से हमीर के पुत्र के रूप में उनको एक बेटा मिला है,गौरतलब है कि बीते अगस्त में 36 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात राइफलमैन कश्मीर में हमीर पोखरियाल देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। ऋषिकेश के श्यामपुर ,कपुरफार्म कुंजापुरी कॉलोनी निवासी शहीद हमीर पोखरियाल के पिता भी SSB में सब इंस्पेक्टर के पद पर है। जो मूल रूप से  टिहरी जिले के लम्बगांव के पास ,उत्तरकाशी जिले के पोखरियाल गाँव निवासी है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश व्यास ने कहा कि  पुत्ररत्न प्राप्त होने के ये भावुक परिवार के लिये सहारा बनकर शहीद की याद को हर समय उनके दिलों में जीवंत बनायेगा। यूँ तो शहीद मरते नही अमर हो जाते हैं। लेकिन शहीद हमीर के पिता जयेन्द्र पोखरियाल व परिजनों का कहना था कि सभी को हमीर की बहुत  याद आती है। पुत्र रत्न पाने से ,शहीद की पत्नी व परिजनों को पुत्र के रूप में हमीर की छाया और साथ मिलता रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.