टिहरी;
बनाली से 1 km आगे काण्डाखान मार्ग पर एक बुलेरो, असंतुलित होोकर दुर्घटना ग्रस्त हुई है । बताया जा रहा है कि गाड़ी में 3 ब्यक्ति सवार थे ,तीनो ही मृत बताये जा रहे है। लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से बुलेरो में सवार तीनो व्यक्त्ति मारे गए हैै।
प्रतापनागर रास्ते पर मौर्य पानी के पास सांयकाल 5:45 के आस पास गाड़ी हरिद्वार की बताई जा रही है।
सभी लोग छान बीन में जुटे है। मृतक तीनो हरिद्वार निवास बताए गए है। मृतकों के नाम हरजीत, सचिन और अंकुर तीनो निवासी हरिद्वार के बताए गए है। यह नई टिहरी क्षेत्र की घटना है।
उनके परिजनों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें