डोईवाला ;
डंपर की चपेट में आने से प्रेम नगर डोईवाला निवासी 20 वर्षीय प्रिंस कौशल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
09 दिसंबर, रात्रि 11;30 बजे कौशल प्रेम नगर निकट रेलवे फाटक डोईवाला , के घर उस वक्त मातम पसर गया,जब उन्हें सूचना मिली के उनके घर का इकलौता चिराग बुझ गया है । मृतक के घर मे कोहराम मच गया।
प्रिंस कौशल पेशे से इलेक्ट्रीशियन था। उसकी बहन ने बताया कि कल देर रात शादी से घर आ गया था और अपनी स्कूटी कहीं खड़ी कर गया था, जिसे लेने अपने घर से वापिस थोड़ी दूर ही गया था कि ये हादसा हो गया ।मृतक की दो बहनें और एक माँ है।
परिजनों ने मिल रोड को सुबह ही घटना के विरोध में जाम कर दिया था।जिसे बाद में सीओ पंकज गैरोला के आश्वासन के बाद खोल गया। परिजनों की मांग थी कि फरार ड्राइवर को पकड़ जाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात्रि में अनेकों अवैध डम्फर खनन सामग्री हेतु सड़कों पर बेलगाम दौड़ते रहते है।जिनसे सदैव दुर्घटना का भय बना रहता है।
बाद में नृतक की माता श्रीमती उमा देवी पत्नी श्री जीवन कुमार निवासी प्रेमनगर थाना डोईवाला जनपद देहरादून द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दाखिल किया जिसमे वादीनी द्वारा दिनांक 9-12-2018 को रात्रि 11:30 बजे करीब प्रेमनगर रेलवे फाटक से पहले LIC बिल्डिंग के पास अज्ञात डम्पर चालक द्वारा वाहन तेजी व लाहपरवाही से चलाकर वादी के पुत्र प्रिंस कौशल उम्र 20 वर्ष की स्कूटी को टक्कर लगने से मौके पर ही मुत्यु हो गयी l
डोईवाला थाना के अनुसार उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर अनाड़ी वालों पर मुकदमा अपराध संख्या 262/18 धारा 279/304A ipc बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया l तथा विवेचना प्रचलित है
खबर लिखे जाने तक मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। और पुलिस अभी तक तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है। ज्ञात हो कि मिल रोड पर शुगर मिल संस्थान है तथा निकट रेलवे फाटक भी है।
डंपर की चपेट में आने से प्रेम नगर डोईवाला निवासी 20 वर्षीय प्रिंस कौशल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
09 दिसंबर, रात्रि 11;30 बजे कौशल प्रेम नगर निकट रेलवे फाटक डोईवाला , के घर उस वक्त मातम पसर गया,जब उन्हें सूचना मिली के उनके घर का इकलौता चिराग बुझ गया है । मृतक के घर मे कोहराम मच गया।
प्रिंस कौशल पेशे से इलेक्ट्रीशियन था। उसकी बहन ने बताया कि कल देर रात शादी से घर आ गया था और अपनी स्कूटी कहीं खड़ी कर गया था, जिसे लेने अपने घर से वापिस थोड़ी दूर ही गया था कि ये हादसा हो गया ।मृतक की दो बहनें और एक माँ है।
परिजनों ने मिल रोड को सुबह ही घटना के विरोध में जाम कर दिया था।जिसे बाद में सीओ पंकज गैरोला के आश्वासन के बाद खोल गया। परिजनों की मांग थी कि फरार ड्राइवर को पकड़ जाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात्रि में अनेकों अवैध डम्फर खनन सामग्री हेतु सड़कों पर बेलगाम दौड़ते रहते है।जिनसे सदैव दुर्घटना का भय बना रहता है।
बाद में नृतक की माता श्रीमती उमा देवी पत्नी श्री जीवन कुमार निवासी प्रेमनगर थाना डोईवाला जनपद देहरादून द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दाखिल किया जिसमे वादीनी द्वारा दिनांक 9-12-2018 को रात्रि 11:30 बजे करीब प्रेमनगर रेलवे फाटक से पहले LIC बिल्डिंग के पास अज्ञात डम्पर चालक द्वारा वाहन तेजी व लाहपरवाही से चलाकर वादी के पुत्र प्रिंस कौशल उम्र 20 वर्ष की स्कूटी को टक्कर लगने से मौके पर ही मुत्यु हो गयी l
डोईवाला थाना के अनुसार उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर अनाड़ी वालों पर मुकदमा अपराध संख्या 262/18 धारा 279/304A ipc बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया l तथा विवेचना प्रचलित है
खबर लिखे जाने तक मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। और पुलिस अभी तक तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है। ज्ञात हो कि मिल रोड पर शुगर मिल संस्थान है तथा निकट रेलवे फाटक भी है।
एक टिप्पणी भेजें