रूडकी;
बीएड शिक्षकों के ब्रिज कोर्स (पीडीपीईटी) के लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम का आज समापन हो गया।प्रशिक्षु शिक्षको ने शिक्षा के इतिहास, के अलावा हिंदी, गणित, अंग्रेजी, साइंस, पर्यावरण, सामाजिक शिक्षण के अलावा समावेशी शिक्षा व नवाचारी शिक्षण पर अपने विचार साझा किए।
राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (एनआईओएस) के तत्वावधान में डायट रूडकी में जारी डीएलएड और बीएड ब्रिज कोर्स के प्रशिक्षण का आज समापन हुआ।अवकाश के दिनों में आयोजित इस 10 दिवसीय ट्रेनिंग में तकरीबन 100 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लेकर संबोधो को साझा किया।
रविवार को डायट, रूडकी में बीएड और डीएलएड ब्रिज़ कोर्स के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सत्रीय कार्य भी जमा किये।इस प्रशिक्षण में बीएड ब्रिज कोर्स की जानकारी दी गई। कोर्स समन्वयक श्रीमती संध्या पाल ने बताया कि 30 दिसम्बर को डीएलएड का शेयरिंग प्रशिक्षण कोर्स समाप्त हो गया है व बीएड के ब्रिज कोर्स की अगली कार्यशाला 2 जनवरी से शुरू होगी।
मौके पर ललित गुप्ता, संजय वत्स, संदीप शर्मा, पूजा गौतम, अनामिका, योगिता, आरिफ, सरफराज,नौशाद,
शैफाली टंडन, रितु, योगिता, अभिषेक यादव, निरूपमा, सुरेन्द्र रावत, आदि प्रशिक्षु मौजूद थे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें