Halloween party ideas 2015


                             अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश की ओर से विश्व एड्स दिवस पर सामुदायिक जनजागरुकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही नहीं बरतने को प्रेरित किया गया। शनिवार को विश्व एड्स दिवस के मौके पर एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने अपने संदेश में कहा कि संस्थान समुदाय आधारित जागरूकता कार्यक्रमों को बढ़ावा देगा, जिससे लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंने लोगों को एड्स की बीमारी के प्रति जागरूक रहने के साथ ही इससे जुड़े स्वास्थ्य परीक्षणों के लिए भी जागरूक किया।एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने किसी भी व्यक्ति को संबंधित रोग की आशंका हो तो जांच कराने में कोई संकोच नहीं करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में स्थापित इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर आईसीटीसी में इस लाइलाज बीमारी की जांच व परीक्षण करा लेनी चाहिए।

संस्थान के सामुदायिक एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम के तहत एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर देहरादून और राजकीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र रायवाला में मरीजों, उनके तिमारदारों व अन्य लोगों को एड्स की बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। इसमें एम्स के स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया, दूसरी ओर संस्थान में एड्स को लेकर इस साल की थीम 'नो युवर स्टेटस' थीम पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में नर्सिंग कॉलेज की 70 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर संस्थान की डीन एकेडमिक व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुरेखा किशोर ने बताया कि प्रतियोगिता के परिणाम शीघ्र घोषित किए जाएंगे और अव्वल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर डा.महेंद्र सिंह, डा.मीनाक्षी खापरे,डा.प्रदीप अग्रवाल, डा.योगेश आदि ने सहयोग किया।प्रेस विज्ञप्ति                             अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में शुक्रवार को फेशियल ट्रोमा सर्जरी विषय पर दो आयोजित सेमिनार संपन्न हो गया, जिसमें विभिन्न मेडिकल व डेंटल कॉलेज से आए विशेषज्ञों ने फेशियल ट्रोमा सर्जरी के बाबत कई तकनीकी जानकारियां दी।


*विश्व एड्स दिवसः जागरूकता ही बचाव*


-स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यायल की ओर से चलाया गया जागरूकता अभियान
-कम्यूनिटी मेडिसिन मेडिकल व नर्सिंग छात्र-छात्राओं के छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली


डोईवाला;
 विश्व एड्स दिवस पर स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटिका व रैली के जरिए एड्स की रोकथाम को जागरुक किया। अभियान में कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के मेडिकल व नर्सिंग छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
शनिवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन के तत्वावधान में एसाआरचयू के हिमलायन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के कम्यूनिटी विभाग के मेडिकल छात्र-छात्राओं ने राजीव नगर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला में नुक्कड़ नाटिका के जरिये एड्स से बचाव की जानकारी दी। डोईवाला बाजार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक जागरुक्ता रैली भी निकाली। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने लोगों को लाल रिबन भी बांधे। वहीं, हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग के एमएससी व बीएससी नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने बुल्लावाला क्षेत्र में एड्स के खतरों के प्रति जागरुकता रैली निकाली। इस अवसर पर हिमालयन हॉस्पिटल के कुड़कावाला सेंटर में गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें डॉ.चंद्रा पंत ने बताया कि इस साल की थीम का लक्ष्य दुनिया भर में लोगों को HIV टेस्ट कराने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने मौजूद लोगों को एड्स के कारण, लक्षण व बचाव की जानकारी दी। अभियान को सफल बनाने में डॉ.ए.के.श्रीवास्तव, डॉ.नेहा शर्मा, डॉ.पुनीत कालरा नर्सिंग फैकल्टी से अतुल चौधरी, चंदन कुमार, जॉन डेविडसन, नवीन सिंह, शिवानी वर्मा, शोभा, मुग्धा एवं एकता बहुगुणा सहयोग दिया।
*एड्स क्या है* एड्स का पूरा नाम  'एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिशिएंसी सिंड्रोम।  यह बीमारी एच.आई.वी. वायरस से होती है। यह वायरस मनुष्य की प्रतिरोधी क्षमता को कमज़ोर कर देता है। *एड्स फैलने के कारण-*  असुरक्षित यौन संबंध,  एचआईवी संक्रमित रक्त के चढ़ाए जाने पर, संक्रमित सुई के इस्तेमाल से, एचआईवी पॉजिटिव महिला की गर्भावस्था या प्रसव के दौरान या फिर स्तनपान कराने से भी नवजात शिशु को यह मर्ज हो सकता है,  एचआईवी संक्रमित रोगी पर इस्तेमाल की गई ब्लेड,  उस्तरा और टूथ ब्रश का इस्तेमाल करने से भी खतरा रहता है ।
*एड्स के लक्षण-* एड्स होने पर मरीज का वजन अचानक कम होना, लंबे समय तक बुखार, काफी समय तक डायरिया बना रह सकता है, शरीर में गिल्टियों का बढ़ जाना व जीभ पर भी काफी जख्म आदि हो सकते हैं

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.