Halloween party ideas 2015

देहरादून;

एक पिता के लिए इससे बढ़कर  क्या बात हो सकती है,  जब वह अपनी बेटी को वीरांगना के भेष में पाए ताकि देश की हर  बेटी को प्रेरणा  मिले। ऐसा ही महसूस हुआ ,पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं वर्तमान सांसद हरिद्वार श्री रमेश पोखरियाल निशंक  को जब उनकी  पुत्री श्रेयशी निशंक ने विधिवत सेना में आर्मी मेडिकल सर्विसेज के MOBC 2024  कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है ।


श्री निशंक ने  अपनी बेटी की सफलता से अभिभूत होते हुए  कहा है कि उत्तराखंड वीरों की भूमि रही है । देश की रक्षा के लिए औसतन हर परिवार का लगभग एक व्यक्ति सेना में अपना योगदान दे रहा है। उत्तराखंड की इस गौरवशाली परंपरा को जीवित रखने के लिए श्रेयशी निशंक को बहुत-बहुत बधाई। आज  का दिन मेरे लिए अत्यंत गौरवशाली है क्योंकि बेटी श्रेयशी निशंक ने विधिवत सेना में आर्मी मेडिकल सर्विसेज के MOBC 2024 कोर्स को सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है ।  मेरी बेटी ने उत्तराखण्ड की उच्च परंपरा को जीवित रखने में योगदान दिया है। मैं प्रदेश और देश की सभी बेटियों को आह्वान करना चाहता हूं कि उन्हें सेना को बतौर कैरियर चुनकर उत्तराखण्ड और देश को गौरान्वित करना चाहिए।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.