रुद्रप्रयाग:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कांगे्रस की पूर्व
राष्ट्ीय अध्यक्ष सोनियां गांधी को आपतिजनक टिप्पणी करने पर जिले के कांग्रेसियों ने भाजपा को जमकर कोसा और पीएम का पुतला दहन कर सार्वजनिक
माफी मांगने की मांग की। पीएम द्वारा अपने सम्बोधन में सोनियां गांधी को
कांगे्रस की विधवा कहे जाने से कांगे्रसियों में भारी उबाल था। सोमवार को
युवा कांगे्रस के बैनर तले शहर के मुख्य बाजार में पीएम का पुतला दहन किया
गया और कहा गया कि एक तरफ पीएम महिलाओं को मजबूत बनाने की बात कह रहे हैं
और दूसरी तरफ उस महिला को अपमानित कर रहे हैं जो कि देश के लिए अपने पति तक
को भी न्यौछावर कर चुकी हैं कहा कि पीएम के मुंह से इस तरह की अभद्र
टिप्पणी शोभा नहीं देती है और पीएम को आपनी इस टिप्पणी पर सार्वजनिक माफी
मांगनी चाहिए जिससे देश में महिलाओं का सम्मान जिन्दा रह सके। पुतला दहन
कार्यक्रम में नवर्निवाचित पालिकाध्यक्ष गीता झिकवाण ने भी शिरकत की और
भाजपा की नीतियों को महिला विरोधी बताया।
एक टिप्पणी भेजें