हरिद्वार:
जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपक रावत ने कलेक्ट्रेट रोशनाबाद में वृहद बावन
(52) शक्तिपीठ थीम पार्क की स्थापना सम्बन्धी बैठक ली। बैठक में जिला
पर्यटन अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल ने बताया कि उत्तराखण्ड के प्रत्येक
जनपद में नवीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किये जाने हेतु 13 जनपद 13
डेस्टिनेशन योजना के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में वृहद बावन (52) शक्तिपीठ
थीम पार्क की स्थापना किये जाने हेतु नवीन पर्यटन स्थल के रूप में ग्राम
देवपुर अहतमाल परगना ज्वालापुर, तहसील हरिद्वार के खसरा नं0 4म रकबा 10.012
है0 भूमि चयनित की गयी है। यह भूमि वन विभाग के स्वामित्व की है, जिस पर
वन विभाग से अनापत्ति आदि के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।
बैठक
में जिलाधिकारी द्वारा योजना के अंतर्गत यात्रियों, पर्यटकों की सुविधाओं
को ध्यान मंे रखकर आधारभूत सुविधाओं के चयन एवं क्रियान्वयन के साथ ही
निर्माण/क्रियान्वयन हेतु कार्यदायी संस्था के चयन के सम्बन्ध में विचार -
विमर्श किया गया।
बैठक
में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, सचिव
एचआरडीए श्री के.के. मिश्र, एसडीएम हरिद्वार मनीष कुमार सिंह, आर.ओ.
वन विभाग हरिद्वार श्री दिनेश नौडियाल, अधिशासी अभियंता सिंचाई श्री
सुन्दरलाल कुडियाल, जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार, उपराजस्व
अधिकारी श्री नत्थी सिंह कुण्डरा, अर्बन प्लानर आईपीई ग्लोबल लि. फाल्गुनी
तथा श्री जन्मजेय शाहू उपस्थित थे।
जिलाधिकारी/जिला
निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक रावत ने अवगत कराया कि आगामी लोकसभा सामान्य
निर्वाचन के दृष्टिगत विभिन्न स्तरों पर ईवीएम एवं वीवीपेट ट्रेनिंग,
अवेयरनेस कार्यक्रम/गतिविधियों को संचालित करते हुए जनपद के व्यापक रूप से
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम/गतिविधियां जनवरी 2019 के अन्त तक सम्पादित कर
ली जानी है।
ईवीएम
एवं वीवीपेट ट्रेनिंग, अवेयरनेस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु दिनांक 10
दिसम्बर 2018 को देहरादून में ईसीआईएल के इंजीनियरों एवं स्टेट लेबल
मास्टर ट्रेनरों द्वारा डीएलएमटीएस को प्रशिक्षण दिया गया।
विधानसभा
क्षेत्र हेतु नियुक्त मास्टर ट्रेनरों को दिनांक 17 दिसम्बर 2018 को
प्रातः 10 बजे से विकास भवन सभागार रोशनाबाद हरिद्वार में डीएलएमटी/ईसीआईएल
के इंजीनियरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। समस्त मास्टर ट्रेनरों को
ससमय प्रशिक्षण हेतु उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।
राजकीय
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जगजीतपुर के प्रधानाचार्य श्री मनमोहन कुडियाल
द्वारा 10 दिसम्बर 2018 को देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त किया गया था,
समस्त विधानसभा क्षेत्रों हेतु नियुक्त मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण
देंगे, इसके लिए श्री कुडियाल को पीपीटी तैयार कर आवश्यक व्यवस्था करने के
निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये।
एक टिप्पणी भेजें