Halloween party ideas 2015

रूद्रप्रयाग;


  जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा लोनिवि रूद्रप्रयाग से गौरीकुण्ड तक संचालित निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अगस्त्यमुनि  में आंनद इण्डेन गैस एजेंसी के ट्रक द्वारा उपभोक्ताओ को दिए जा रहे सिलेण्डरों की जाॅच की गई। सिलेण्डरों को मापने पर पाया गया कि प्रत्येक सिलेण्डर में लगभग 500 ग्राम गैस कम पायी गई। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा पूछने पर एजंेसी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि प्लांट से ही गैस कम आ रही है। जिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को प्रकरण की जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। ट्रक में कुल 288 सिलेण्डर थे। 
इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा प्रसाद योजना के तहत बन रही गुप्तकाशी पार्किंग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पार्किग का कार्य धीमी गति से चल रहा है व पर्याप्त संख्या में मजदूर भी नहीं थे। इस संबंध में पर्यटन अधिकारी को नियमित माॅनिटरिंग कर रिपोर्ट देने के निर्देष दिए। 



एन0एच के कार्य में कार्यदायी एजेन्सी द्वारा मानकों अनदेखी कर नाला व भेतसेम में मलवा डालने पर एसडीएम ऊखीमठ को 133 के तहत नोटिस देने के निर्देष दिए। कार्यदायी एजेन्सी द्वारा गेबियन वाॅल न लगाने के कारण मलवा लोगों के खेतों में जा रहा है। श्री सूरत सिंह निवासी भेतसेम के खेतों के नुकसान का मुआवजा 10 दिन के भीतर देने के निर्देष (आर.जी.बी. बिल्डवैल ) कार्यदायी एजेन्सी को दिए। 
जिलाधिकारी ने फरवरी माह तक आर.जी.बी.बिल्डवेल व सिंघला कन्सट्रक्षन को कटिंग कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिए। कहा कि फरवरी के पश्चात कटिंग कार्य नही करने दिया जाएगा। 
सीतापुर बस टर्मिनल, के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी एजेन्सी यूपीआरएनएन को स्थल विकास का प्राक्कलन तैयार करने, यूपीसीएल को मजदूरों के द्वारा ही वायर केबल को स्थल तक पहुॅचाने के निर्देष दिए। सोनप्रयाग मल्टीलेवल पार्किगं  में कार्यदायी एजेन्सी को मजदूरों की संख्या बढ़ाने व समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिए। 
जिलाधिकारी द्वारा तप्तकुण्ड में निर्माणाधीन चेजिंग रूम, शौचालय, घोडा पड़ाव गौरीकुण्ड का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ऊखीमठ गोपाल सिंह चैहान, ई0ई0 एन0एच0 जे0के0 त्रिपाठी, ई0ई0 जलसंस्थान संजय सिंह, ई0ई0 विद्युत मनोज सती, जिला पर्यटन अधिकारी पी0के0 गौतम, सहित कार्यदायी एजेन्सी के प्रतिनिधि व अन्य लोग मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.