नरेंद्र नगर;
अरुण नेगी
मिस्टर एंड मिसेज उत्तराखंड शाइनिंग स्टार 2019 सीजन 2 द्वारा आयोजित ऑडिशन के माध्यम से नगर में विभिन्न एज ग्रुप की प्रतिभाओं द्वारा अपनी कला का परिचय दिया गया इस अवसर पर नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर के टाऊन हाल में क्षेत्र वह विभिन्न समीपवर्ती गांव के लोगों के द्वारा बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया गया समिति की आयोजक कर्ता गुरप्रीत गिल ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने हेतु समय-समय पर हमारे ग्रुप द्वारा जगह जगह पर इस प्रकार के आयोजन किये जाते हैं नगर की इस आयोजन में सिंगिंग में 30 ,डांसिंग में 30 ,और मॉडलिंग में 20 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया इस आयोजन को सफल बनाने हेतु काजल आर्य दीपा आर्य सुभाष द्वारा सहयोग प्रदान किया गया आयोजक टीम के सदस्य में सुमित सैनी, अभिमन्यु पाल, सार्थक, साहिल अली" काजल आर्य प्रमुख थे
एक टिप्पणी भेजें