रानीपोखरी;
जय हो फाउन्डेशन एवं एवेन्यू सामाजिक संस्थान के संयुक्त तत्वधान मे शहीद कैलाश रा० उ० मा० विद्यालय ,बड़कोट मे "विद्यार्थी सहायतार्थ प्रयास" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम मे जय हो फाउन्डेशन द्वारा बरकोट ग्रामसभा के 7 सरकारी स्कूलो के 185 बच्चों को स्वेटर एवं जूते वितरित किये, एक दिव्यांग बच्चे को व्हील चेयर भी प्रदान की गयी, मुख्य अतिथि विमल कुमार सचान , सहायक प्रशासनिक अधिकारी एम्स ऋषिकेश, अति विशिष्ट अतिथि
पीडी भट्ट जी थानाध्यक्ष रानीपोखरी, सब इन्स्पेक्टर दीपक रावत, विशिष्ट अतिथि डॉ राजेश पाशरिचा , एम्स ऋषिकेश, पुजा सिसौदिया, आरती गौड़, पुजा भट्ट, रोहित, संदीप चौहान, संदीप शर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष आकाश सिसौदिया, संस्थापक - जय हो फाउन्डेशन,कार्यक्रम अयोजक दीपक शर्मा संस्थापक - एवेन्यू सामाजिक संस्थान, डोली तिवार आदि उपस्थित रहे ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें