आज का राशिफल 15 दिसम्बर, 2018 शनिवार जानिए क्या कहते है आपके सितारे
मेष
आज का दिन गृहों की स्थिति के कारण उलझन में डालने वाला रहेगा ǀ आप किसी परेशान करने वाली समस्या के बारे में लगातार सोचते रहेंगे ǀ
वृषभ
संबंधों में उलझन दोहरे अर्थों वाली बातचीत तथा गलतफहमियां आज पूरे दिन आप पर हावी रहेंगी ǀलेकिन इससे किसी नुक्सान की बजाय मनोरंजन की उम्मीद ज्यादा है
मिथुन
अपने वादों का सम्मान करें ǀ आपको इसके लिए अपने मजे तथा आनंद के समय से समझौता करना पड़ सकता है
कर्क
आपके मन में कुछ ऐसा चल रहा है जिससे आप परेशानी महसूस कर रहे हैं आप पिछली कुछ बातों के बारे में सोचकर परेशान हैं
सिंह
आप एक पारिवारिक व्यक्ति हैं ǀपारिवारिक मूल्य ही आपकी सफलता का श्रोत हैं ǀ आज भी शुभ की शुरुआत आपके घर से ही होगी
कन्या
आप अन्दर से डरे हुए से हैं ǀयह जान लें कि इन मुद्दों से घबराने की जरूरत नही हैǀ इन वर्तमान समस्याओं के कई कारण हैं
तुला
बिजनेस सम्बन्धी किसी मीटिंग में आपके मनमुताबिक मोड़ आने की सम्भावना है ǀ आप आज शांत किन्तु दृढ हैं ǀआपने खूब सोच समझकर फैसले लिए हैं ǀ
वृश्चिक
आपके पास पिछले कामों की भरमार रहेगी आप पिछले कुछ समय से अपनी जिम्मेदारियों से बचना चाह रहें हैं आज का दिन आपके उन सब कामों के लिए बहुत अच्छा
धनु
आज आप बदली हुई भूमिका में हैं आप बेहतर वक्ता तो हमेशा से रहे ही हैं अब आप बेहतर श्रोता भी बन गये हैं
मकर
आपके आस पास कोई आपको व्यर्थ के पावर गेम में उलझाने की कोशिश करेगा ǀ इससे बचने का रास्ता यही है कि आप खुद पर नियंत्रण रखकर ठंडे दिमाग से
कुंभ
आप आज आसानी से सब काम करके जीवन के स्कोप को बड़ा कर सकते हैं ǀ अपनी एकाग्रता बनाएं रखें और अपनी सारी ऊर्जा उसमें लगा दें
मीन
आज फैसला लेने का दिन है ǀआप पिछले सप्ताह से कई चीजों के बारे में चिंता कर रहें हैं ǀ
.png)

एक टिप्पणी भेजें