Halloween party ideas 2015



देहरादून;


कुर्मांचल परिषद देहरादून द्वारा अनेक कार्यक्रम घोषित
केंद्रीय कुर्मांचल परिषद देहरादून की मासिक बैठक 23 दिसंबर 2018 रविवार को कुर्मांचल भवन देहरादून में प्रात:11 बजे से श्री कमल रजवार की अध्यक्षता में अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं के साथ हुई, जिसमे केंद्रीय परिषद, शाखाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया, आज की मीटिंग में अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई, नववर्ष की पूर्व संध्या पर केंद्रीय कुर्मांचल परिषद ने अपनी अंतिम आम बैठक की,
कुर्मांचल परिषद की गढ़ी कैंट शाखा घुघतिया त्योहार का आयोजन करेगी, तथा घुघति माला प्रतियोगिता आयोजित करेगी: गढ़ी कैंट शाखा की सचिव बबिता शाह लोहनी ने इस बारे में केन्द्रीय परिषद को अवगत कराया,
केंद्रीय अध्यक्ष कमल रजवार ने बताया कि
संविधान संशोधन कमेटी का गठन  सर्वसम्मति से दिया गया है, जिसके अध्यक्ष आरएस परिहार तथा कमेटी के सदस्य पीसी लोशाली, अधिवक्ता सीपी जोशी, अधिवक्ता ललित जोशी, दामोदर कांडपाल नामित किये गए, कमेटी आवश्यकतानुसार सदस्य बढ़ा सकेगी, तथा हर हाल में फरवरी तक अपनी रिपोर्ट केंद्रीय परिषद को दे देगी, संविधान संशोधन कमेटी का मुख्य एजेंडा 1, केंद्रीय परिषद के अंर्तगत सदस्यता दी जानी 2, केंद्रीय परिषद में कुछ ही पदों पर चुनाव तथा अन्य को मनोनीत करने संबंधी, 3, रजिस्ट्रार कार्यालय में सभी पदाधिकारियो की डिटेल ऑनलाइन भरे जानी आवश्यक कर दी गई है, अतः संविधान संशोधन कमेटी इस ओर भी मंथन करेगी, 4, सक्रिय शाखा, तथा सक्रिय सदस्यो के सम्बंध में विस्तार पूर्वक रोशनी डालेगी 5, भवन आरक्षण के सम्बंध में नियम कानून स्पष्ट करना 6, संविधान संशोधन का उद्देश्य केंद्रीय कुर्मांचल परिषद का स्वर्णिम भविष्य बने, और सक्रिय पदाधिकारी संस्था को जिम्मेदारी से संभाले 7, संविधान संशोधन का एक बिंदु यह भी रहेगा कि कुर्मांचल भवन में ट्रेड कार्य , कौशल विकास कार्य, महिलाओं और बच्चों को ट्रेनिंग कार्य, आदि देकर भवन जा सदुपयोग करना आदि करना

आज की बैठक के बारे में चंद्रशेखर जोशी केंद्रीय महासचिव ने बताया कि 10 मार्च 2019 को केंद्रीय परिषद की होली का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है, अन्य शाखाये भी  अपना कार्यक्रम घोषित कर तैयारी शुरू कर देगी,
आज की मीटिंग में मंदिर तथा भवन की देखरेख के लिये केयर टेकर नियुक्त करने की बात तय की गई, सभी सदस्यों से उचित व्यक्ति को तलाश करने हेतु अवगत कराया गया,
केंद्रीय महासचिव ने बताया कि सभी शाखाये अपनी मीटिंग के कार्यक्रम से केंद्रीय परिषद को भी अवगत कराना आवश्यक किया गया, शाखाओं को अपनी कार्यवाही रजिस्टर केंद्रीय परिषद से अभिप्रमाणित कराना आवश्यक कर दिया गया है,
 सक्रिय शाखा तथा सक्रिय पदाधिकारियों को आगामी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा, सभी शाखाये से भवन निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग देने की अपील की गई, जिन शाखाओ का सदस्यता शुल्क देय है, उनको शुल्क तथा सदस्यता सूची केंद्रीय परिषद को देने की अपील की गई,
केंद्रीय कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कांडपाल  ने बताया कि वर्ष 17-18 का सदस्यता शुल्क कुर्मांचल परिषद गढ़ी कैंट शाखा से प्राप्त कर उनको रसीद दे दी गई है, तथा कुर्मांचल परिषद कांवली शाखा से 10520 रु0 सदस्यता शुल्क प्राप्त कर लिया गया है,
पत्रिका  तथा वेवसाइट का नियमित प्रकाशन होगा, जिसमे ऑनलाइन सदस्यता भी ली जा सकेगी, वैसे सभी सदस्य को ऑनलाइन सदस्यता प्रमाण पत्र भी दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी, जिससे कुर्मांचल परिषद को अपनी सदस्यता के बारे में ऑनलाइन डाटा मिल सकेगा, हमारी कोशिश देहरादून के प्रत्येक सदस्य का ऑनलाइन डाटा बनाने का है,
इस तरह से अनेक योजनाओ पर कार्य किया जा रहा है, हमारी लगातार सक्रियता देख कर अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा जयपुर ने 5-6 जनवरी कौतिक प्रोग्राम में जयपुर आमंत्रित किया है, महासचिव कुर्मांचल परिषद देहरादून के निवेदन करने पर श्री हरीश रावत जी, श्री प्रकाश पंत जी तथा अनेक गणमान्यो ने जयपुर के कार्यक्रम में स्वीकृति दी है,

आज की मीटिंग में संरक्षक आरएस परिहार, ई0 प्रकाश लोशाली, अधिवक्ता सीपी जोशी, मैडम कांता बिष्ट, डॉ0 एच सी शाह, दामोदर कांडपाल, केशव दत्त एसके जोशी, वीरेंद्र कांडपाल, एडवोकेट ललित जोशी, जीवन सिंह बिष्ट, उत्तम अधिकारी, आरएस बिरोरिया, कमल रजवार, चंद्रशेखर जोशी आदि उपस्थित थे,

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.