Halloween party ideas 2015

 रुद्रप्रयाग;
भूपेंद्र भण्डारी




उत्तराखंड डैस्क
रिपोर्ट : भूपेंद्र भंडारी

रुद्रप्रयाग के बांसवाड़ा में भीरी के पास हुए हादसे में 7 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 2 मजदूरों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है जबकि अभी भी 1 मजदूर लापता बताया जा रहा है, घायलों में से एक कि हालात नाजुक बताई जा रही हैं जिसको जल्द रैफर किया जा सकता हैं आपको बतादे की ऑल वेदर रोड में आजकल कटिंग का कार्य चल रहा है बांसवाड़ा में भीरी कटिंग का काम कर रहे करीब 10 मजदूरों पर पहाड़ी का मलवा मौत बनकर गिरा, ये सभी मजदूर जेसीबी से कटिंग का काम कर रहे थे, ये घटना करीब साढ़े 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही हैं, सूचना मिलने पर आधे घंटे में प्रशासन की टीम व डीएम एसएसपी मौके पर पहुचे बचाव व राहत कार्य चलाकर 2 मजदूरों को सकुशल बचा लिया गया, लेकिन 7 मजदूरों की दबकर मौत हो गयी, जिनकी बॉडी निकाल ली गयी हैं वही 1 लापता मजदूर की अभी भी खोजबीन जारी हैं पूरे मामले में डीएम ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए है।
 केदारनाथ हाइवे ओर बांसबाड़ा में चट्टान खिसकने से हुआ बाद  एक हादसा हुआ, जिसमे  चट्टान के मलबे के अंदर  के मजदूर दब गए थे। हादसा इतना भयावह था कि  जेसीबी के ऊपर भी मलबा आ गिरा।

आल वेदर रोड बनाते समय यह हादसा पेश आया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 07 मृतकों को निकाल दिया गया है तथा 03 घायलों को उपचार हेतु चिकित्सालय भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.