- नागपुर में धर्म संसद, अयोध्या में संतों की हुंकार और बनारस में धर्म सभा - सभी का लक्ष्य राम मंदिर शीघ्र बने।
राम मंदिर पर जहां एक और मोहन भागवत, नागपुर में धर्म संसद में कह रहे है, देरी से न्याय मिलने भी न्याय है वहीं शंकराचार्य स्वरूपानंद ने यह कहा है कि कोई राजनीतिक दल मन्दिर मस्जिद नही बना सकता। इस बात से इनकार नही है कि वहां राम मंदिर ही बनेगा।
मन्दिर का मुद्दा राजनीतिक नही है, समाज कानून से नही चल सकता। जब उत्खनन में राम के प्रमाण मिल रहे है, तो ट्ठुओं को क्यों टाला जा रहा है। यहां भव्य मंदिर बनेगा। सरकार शीघ्र ही मन्दिर बनाने का कानून लाये। आज लड़ना नही है, सिर्फ अड़ना है। जनदबाव के बिना मन्दिर बनना सम्भव नही है।
अयोध्या में धर्मसभा के लिए रामभक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है। धर्मसभा के लिए एक लाख से भी ज्यादा लोग अयोध्या पहुंच चुके हैं और अब भी आना जारी है। रामभक्तों ने सुबह से ही अयोध्या पहुंचना शुरू कर दिया। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मगर राम भक्तों का रेला उमड़ा तो पूरी अयोध्या उनके कब्जे में आ गई।
- अयोध्या में हो रही धर्मसभा पर स्वामी रामभद्राचार्य ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राममंदिर को लेकर सरकार 11 दिसंबर के बाद एलान करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश में राम मंदिर पर दिए गए बयान के बाद इसके निहितार्थ तलाशे जा रहे हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने कांग्रेस पर मंदिर निर्माण में अड़चन डालने का आरोप लगाया। वहीं, विहिप नेता चंपत राय ने कहा कि इस धर्मसभा के बाद राममंदिर मुद्दे पर अब कोई सभा नहीं होगी, सीधे मंदिर निर्माण होगा।
- अयोध्या में हो रही धर्मसभा पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने कहा कि इस समय धर्मसभा में करीब 75 हजार लोग मौजूद हैं। नगर में किसी भी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि सुबह से अब तक लगभग 27000 लोगों ने रामलला के दर्शन किए।
- अयोध्या की धर्मसभा में विश्व हिंदू परिषद के नेता चंपत राय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए हमें भूमि का बंटवारा मंजूर नहीं। सुन्नी वक्फ बोर्ड को अपना केस वापस लेना चाहिए। हमें पूरी की पूरी जमीन चाहिए।
- धर्मसभा के लिए अयोध्या पहुंचे रामभक्तों का मुस्लिम समुदाय ने किया स्वागत किया है। मुस्लिम मंच से जुड़े लोगों ने धर्मसभा मार्ग पर रामभक्तों पर फूल बरसाए। राममंदिर समर्थक बबलू खान रामभक्तों का स्वागत कर रहे हैं।
j
- धर्मसभा में किन्नर भी पहुंचे। सरकार से जल्द मंदिर बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब इस पर और इंतजार नहीं कर सकते।
- अयोध्या में बढ़ रही भीड़ पर बाबरी मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी ने सुरक्षा व्यवस्था पर संतुष्टि जताई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि अगर 1992 में इस तरह की सुरक्षा होती तो बाबरी का विध्वंस न होता।
- अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उद्घव ठाकरे ने कहा कि राममंदिर को लेकर हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। अब हिंदू ताकतवर हो गया है और अब मार नहीं खाएगा। उन्होंने कहा कि अगर मंदिर न बना तो 2019 में सरकार नहीं बनेगी। इस मुद्दे पर अगर सरकार अध्यादेश लाएगी तो शिवसेना उसका पूरा समर्थन करेगी। वहीं, उत्तर भारतीयों पर महाराष्ट्र में हो रहे हमले पर ठाकरे ने ऐसी बातों से इनकार किया है। ठाकरे ने ये भी कहा कि सरकार बने या न बने राम मंदिर जरूर बनेगा।
- अयोध्या में मौजूद विश्व हिंदू परिषद व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शिवसेना की तर्ज पर पहले मंदिर फिर सरकार, हर हिंदू की यही पुकार के नारे लगा रहे हैं।
.png)

एक टिप्पणी भेजें