देहरादून;
बीएसएफ इंस्टीटूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग डोईवाला देहरादून और पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय अभियान "सेव हिमलय सेव एनवायरनमेंट"के तहत प्रथम मालदेवता पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल/ स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का समापन कल 25 दिसम्बर को मालदेवता में आईपीएस, एडीजी लॉ एंड आर्डर श्री अशोक कुमार के द्वारा किया गया।श्री राजकुमार नेगी, कमांडेंट बियाट {BIAAT}डोईवाला ने बताया कि पु
पूरे भारत से पैरा मोटर्स ने पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। साथ ही आम लोगों को साहसिक खेलों के पराई जागरूक बनाये रखने के लिए अनेक प्रतियोगिताएं हैज़ रॉक क्लाइम्बिंग, रॉक क्राफ्ट, माउंटेन साइकिलिंग इत्यादि भी प्रशिक्षण समेत आयोजित की गई।
हिमालय को बचाने की इस मुहिम में बीएसएफ की पैराग्लाइडिंग टीम के साथ ही पूरे देश से पंहुची आई टी बीपी, एसएसबी, राज्य पुलिस बल, उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग, विभिन्न महाविद्यालयों के एन सी सी कैडेट, स्काउट गाइड्स, रेडक्रॉस और ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।
समापन समारोह में कुल 18 प्रतिनभागियों ने पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी में करतब दिखाए। जिसमे प्रथम स्थान बीएसएफ से गोविंद सिंह ने प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर पीएयू के विक्रम नेगी और तीसरे स्थान पर बीएसएफ के आर के पूनिया रहे।
इस अवसर पर बियाट डोईवाला ,कमांडेंट राजकुमार नेगी, पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन उत्तराखंड श्री शंकर, पीएयू के जिला निर्देशक सुभग सरन रतूड़ी सहित डिप्टी कमांडेंट बाई इस रावत, विनेश कुमार, के वेलु, दिनेश चौहान,पवन सिंह पंवार, बी एस रावत उपस्थित रहे।
बीएसएफ इंस्टीटूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग डोईवाला देहरादून और पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय अभियान "सेव हिमलय सेव एनवायरनमेंट"के तहत प्रथम मालदेवता पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल/ स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का समापन कल 25 दिसम्बर को मालदेवता में आईपीएस, एडीजी लॉ एंड आर्डर श्री अशोक कुमार के द्वारा किया गया।श्री राजकुमार नेगी, कमांडेंट बियाट {BIAAT}डोईवाला ने बताया कि पु
पूरे भारत से पैरा मोटर्स ने पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। साथ ही आम लोगों को साहसिक खेलों के पराई जागरूक बनाये रखने के लिए अनेक प्रतियोगिताएं हैज़ रॉक क्लाइम्बिंग, रॉक क्राफ्ट, माउंटेन साइकिलिंग इत्यादि भी प्रशिक्षण समेत आयोजित की गई।
हिमालय को बचाने की इस मुहिम में बीएसएफ की पैराग्लाइडिंग टीम के साथ ही पूरे देश से पंहुची आई टी बीपी, एसएसबी, राज्य पुलिस बल, उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग, विभिन्न महाविद्यालयों के एन सी सी कैडेट, स्काउट गाइड्स, रेडक्रॉस और ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।
समापन समारोह में कुल 18 प्रतिनभागियों ने पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी में करतब दिखाए। जिसमे प्रथम स्थान बीएसएफ से गोविंद सिंह ने प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर पीएयू के विक्रम नेगी और तीसरे स्थान पर बीएसएफ के आर के पूनिया रहे।
इस अवसर पर बियाट डोईवाला ,कमांडेंट राजकुमार नेगी, पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन उत्तराखंड श्री शंकर, पीएयू के जिला निर्देशक सुभग सरन रतूड़ी सहित डिप्टी कमांडेंट बाई इस रावत, विनेश कुमार, के वेलु, दिनेश चौहान,पवन सिंह पंवार, बी एस रावत उपस्थित रहे।
.png)



एक टिप्पणी भेजें