डोईवाला;
मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय निकाय चुनाव के 20 वार्डों के सभासदों और अध्यक्ष पद के परिणाम आते ही, स्पष्ट हो गया कि डोईवाला की जनता ने भाजपा को छोटी सरकार बनाने में समर्थन देने में रुचि नही दिखाई। कांग्रेस पार्टी से सुमित्रा मनवाल ने , भाजपा की नगीना रानी को 196 मतों से हरा दिया।
सुमित्रा मनवाल कांग्रेस के लिए एकदम नया चेहरा है, जबकि नगीना रानी ब्लॉक प्रमुख भी रह चुकी है और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री भी है।
चार राउंड की वोटिंग के गिनते समय में शुरू के दो राउंड के बाद कांग्रेस तीसरे नम्बर पर थी।परंतु, तीसरे और चौथे राउंड की काउंटिंग में सुमित्रा मनवाल ने बढ़त बना ली।
नाटकीय तरीके से परिणाम आने के बाद फिर से मतगणना कराई गई ,परंतु 2 वोट और बढ़कर आये।भूतपूर्व विधायक डोईवाला हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि ये हार मुख्यमंत्री की हार है।
मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय निकाय चुनाव के 20 वार्डों के सभासदों और अध्यक्ष पद के परिणाम आते ही, स्पष्ट हो गया कि डोईवाला की जनता ने भाजपा को छोटी सरकार बनाने में समर्थन देने में रुचि नही दिखाई। कांग्रेस पार्टी से सुमित्रा मनवाल ने , भाजपा की नगीना रानी को 196 मतों से हरा दिया।
सुमित्रा मनवाल कांग्रेस के लिए एकदम नया चेहरा है, जबकि नगीना रानी ब्लॉक प्रमुख भी रह चुकी है और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री भी है।
चार राउंड की वोटिंग के गिनते समय में शुरू के दो राउंड के बाद कांग्रेस तीसरे नम्बर पर थी।परंतु, तीसरे और चौथे राउंड की काउंटिंग में सुमित्रा मनवाल ने बढ़त बना ली।
नाटकीय तरीके से परिणाम आने के बाद फिर से मतगणना कराई गई ,परंतु 2 वोट और बढ़कर आये।भूतपूर्व विधायक डोईवाला हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि ये हार मुख्यमंत्री की हार है।
एक टिप्पणी भेजें