Halloween party ideas 2015


श्यामपुर :
उत्तम सिंह 

श्यामपुर खदरी स्थित नालन्दा शिक्षण संस्थान के संयोजन में आयोजित राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता राजकीय इंटर कालेज में प्रारम्भ हुयी । प्रतियोगिता के उद्धाटन मुकाबले मे  मेजबान देहरादून व पौड़ी विजेता बने। मुख्य अतिथि जिला सहकारी  बैंक देहरादून के चेयरमैन डॉ के एस राणा व आयुक्त गन्ना एवं खाद्य ललित मोहन रयाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने राज्य के सभी 13 जनपदों से आये खेल प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में खेल भावना का परिचय देने का आह्वान किया। कहा कि खेल  से आपस मे मिलकर लक्ष्य हासिल करने की क्षमता विकसित होती है। जो जीवन मे कठिन से कठिन लक्ष्य को आसान बनाती है। तीन दिन तक चलने वाले खो-खो प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर हरिचंद कन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुगध किया।वही  राइका खदरी की बालिकाओं ने भी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। विवेका अकादमी खदरी के छात्रों ने शानदार मार्शल आर्ट पेशकर सबको दांतो तले उंगली दबाने पर विवश किया। बुधवार को  संम्पन्न हुए मैच में पौड़ी ने नैनीताल व वागेश्वर एवं देहरादून ने टिहरी व उधमसिंहनगर को हराकर जीत हासिल की। वही  जूनियर बालक वर्ग की प्रतियोगिता में देहरादून ने टिहरी को हराया। सब जूनियर बालक वर्ग मे नैनीताल ने उतरकाशी तथा वागेश्वर ने चमोली को हराया।
सब जूनियर बालिका वर्ग मे  देहरादून ने हरिद्वार व रुद्रप्रयाग को चमोली ने पौडी को नैनीताल ने उतरकाशी को चंपावत ने टिहरी को हराया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ऋषिकेश सुनीता उपाध्याय, ग्राम प्रधान सरोप सिंह पुंडीर, आलोक गौतम,क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन पाण्डेय, श्रीकांत रतूड़ी,महावीर उपाध्याय , राइका प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह रावत,नालन्दा की प्रधानाअध्यापिका रामप्यारी कलूडा, लक्ष्मण सिंह चौहान, राजेश पायल, सुबोध रावत,वीरेंद्र रयाल, रवि रावत आदि मौजूद रहे ।
निर्णायकों की भूमिका में टेक सिंह राणा,जटे सिंह चौहान, डी एस राणा, बिजेंद्र रावत ,मनोज नेगी, अजय नैथानी, सुरेश बिजल्वाण,
मेहताब सिंह, सत्य काम पोखरियाल रहे।
कार्यक्रम का संचालन डा.सुनील थपलियाल ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.