ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
श्यामपुर न्याय पंचायत क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज छिददरवाला में एन सी सी लागू करने को लेकर क्षेत्र के युवाओं ने पी एम एप के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय को गुहार लगाई है। स्थानीय युवा उत्तम सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे अपने पत्र में युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के इंटर कालेज में एन सी सी लागू किये जाने की मांग की है। 20 तारीख को प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रेषित अपने पत्र में उत्तम सिंह ने कहा कि विद्यालय में एन सी सी नही होने क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा में प्रवेश पाने में छूट के लाभ से वंचित होना पड़ता है। तो वही देश की रक्षा के लिए सैन्यबलों में भर्ती होने पर मिलने वाली छूट से युवाओं को महरूम होना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्र के यहाँ अध्ययनरत छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।विद्यालय में एन सी सी नही होने से उन्होंने बताया कि पूर्व में उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष से कई बार एन सी सी लागू करने की गुहार लगाई। लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। नतीजन उन्होंने प्रधानमंत्री एप में प्रार्थनापत्र प्रेषित कर एन सी सी लागू करने की मांग की है। बताया कि कार्यालय के अंडर सेकेट्री अम्बुज शर्मा ने उनके प्रार्थनापत्र को अवलोकन के लिए रजिस्टर्ड कर लिया है। उत्तम सिंह ने अपने पत्र में छिददरवाला मे स्थित राजकीय इण्टर कालेज मे एनसीसी विषय ना होने छात्र-छात्राओं को
होने वाली परेशानी से अवगत कराते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के एकमात्र इंटर कालेज में एन सी सी नही होने से छात्रों को शहरी क्षेत्र के दूरस्थ विद्यालयों की शरण लेने को विवश होना पड़ रहा है। जिसके चलते चकजोगीवाला, साहब नगर, जोगीवाला माफी,लालतप्पड़, नवाबवाला सहित आधादर्जन से अधिक ग्राम सभाओं के युवाओं को मानसिक व आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजकीय इंटर कालेज छिददरवाला में एनसीसी माँग करने वालों में राहुल नौटियाल, अनिल रागँड ,प्रमोद रावत,आशीष बगियाल, रवि तोपवाल ,योगेश,पवन ब्यास,अजय बगियाल,राहुल, सुरेन्द्र रावत ,शैलेंद्र रागँड है ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें