जोशीमठ( चमोली):
आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, श्री उद्धव जी एवं श्री कुबेर जी की डोली कल 21 नवंबर योग ध्यान बदरी मंदिर पांंडुकेश्वर पहुंची थी।
श्री उद्धव जी एवं श्री कुबेर जी शीतकाल में पांंडुकेश्वर में विराजमान हो जाते हैं जबकि आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी आज 22 नवंबर दोपहर श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंची इस दौरान मंदिर समिति कर्मचारियों,अधिकारियों, स्थानीय हकूकधारियों एवं स्थानीय गणमान्य लोगों द्वारा डोली यात्रा एवं रावल ईश्वरी प्रसाद नंबुदरी का भब्य स्वागत किया गया।
इस तरह योगध्यान बदरी मंदिर पांंडुकेश्वर एवं श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में श्री बदरीविशाल भगवान की शीतकालीन पूजायें शुरू हो गयी।उल्लेखनीय है कि 20 नवंबर शांयकाल श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गये। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने बताया कि आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी एवं रावल जी के स्वागत हेतु समिति द्वारा श्री नृसिंह मंदिर परिसर में तैयारियां की गयी हैं बड़ी संख्या में श्रद्धालु डोली के दर्शन को पहुंचे हैं।
एक टिप्पणी भेजें