थत्यूड़ (टिहरी) :
मुकेश रावत
राजकीय
बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित दीप सज्जा प्रतियोगिता में कृष्णा ने प्रथम स्थान व प्रियंका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जौनपुर विकासखण्ड के बालिका राजकीय इंटर कालेज थत्यूड़ में छात्राओं की कलात्मक,सृजनात्मकता को बढ़ावा देने हेतु कला शिक्षिका पुष्पा पठौई के नेतृत्व में दीप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्राओं द्वारा शानदार कलाकृति प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में भाग लिया। इस साज सज्जा दीप प्रतियोगिता में छात्राओं ने हरित दीपावली मनाने के साथ साथ पर्यावरण को दुषित होने से बचाने का हर सम्भव संकल्प लिया। इस दीप सज्जा प्रतियोगिता के अवसर पर कला शिक्षिका पुष्पा पठौई ने बताया कि दीपावली को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतू छात्राओं द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस मौके पर उषा अंथवाल , पुष्पा पठौई, विनीता फोनिया, रश्मि जोशी ,दीपा नवानी, कृष्णा ,संपना, कुसुम पंवार, संगीता थपलियाल , मनीषा, भारती नौटियाल आदि के साथ साथ सैकड़ों छात्राएं मौजूद रही।
मुकेश रावत
राजकीय
बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित दीप सज्जा प्रतियोगिता में कृष्णा ने प्रथम स्थान व प्रियंका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जौनपुर विकासखण्ड के बालिका राजकीय इंटर कालेज थत्यूड़ में छात्राओं की कलात्मक,सृजनात्मकता को बढ़ावा देने हेतु कला शिक्षिका पुष्पा पठौई के नेतृत्व में दीप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्राओं द्वारा शानदार कलाकृति प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में भाग लिया। इस साज सज्जा दीप प्रतियोगिता में छात्राओं ने हरित दीपावली मनाने के साथ साथ पर्यावरण को दुषित होने से बचाने का हर सम्भव संकल्प लिया। इस दीप सज्जा प्रतियोगिता के अवसर पर कला शिक्षिका पुष्पा पठौई ने बताया कि दीपावली को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतू छात्राओं द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस मौके पर उषा अंथवाल , पुष्पा पठौई, विनीता फोनिया, रश्मि जोशी ,दीपा नवानी, कृष्णा ,संपना, कुसुम पंवार, संगीता थपलियाल , मनीषा, भारती नौटियाल आदि के साथ साथ सैकड़ों छात्राएं मौजूद रही।
.png)


एक टिप्पणी भेजें