रुद्रप्रयाग;
प्रधानमंत्री मोदी ने दीपावली के अवसर पर केदारधाम मे पूजा अर्चना की। प्रधानंत्री ने केदारधाम में पुनर्निर्माण कार्योंबक जायजा लिया। मंदाकिनी घाट और अलकनंदा घाटों को लेकर मुख्यमंत्री को और दिशा निर्देश दिए। माइनस 7 के तापमान में प्रधानमंत्री ने केदारधाम में आपदा के बाद विकासकार्यों से सम्बंधित वीडियो फ़िल्म भी देखी। केदारबाबा के दर तक जाने के लिए बने हुए रास्ते के निर्माण कार्य को बारीकी से देखा ही नही बल्कि स्वयम इस ओर चलकर वह घाटों की और गए और साथ ही नवनिर्मित राजकीय अस्पताल का निरीक्षण भी किया। विकासकार्यों के चलते अब फ्री वाई फाई जोन है केदारधाम ।
प्रधानमंत्री मोदी ने दीपावली के अवसर पर केदारधाम मे पूजा अर्चना की। प्रधानंत्री ने केदारधाम में पुनर्निर्माण कार्योंबक जायजा लिया। मंदाकिनी घाट और अलकनंदा घाटों को लेकर मुख्यमंत्री को और दिशा निर्देश दिए। माइनस 7 के तापमान में प्रधानमंत्री ने केदारधाम में आपदा के बाद विकासकार्यों से सम्बंधित वीडियो फ़िल्म भी देखी। केदारबाबा के दर तक जाने के लिए बने हुए रास्ते के निर्माण कार्य को बारीकी से देखा ही नही बल्कि स्वयम इस ओर चलकर वह घाटों की और गए और साथ ही नवनिर्मित राजकीय अस्पताल का निरीक्षण भी किया। विकासकार्यों के चलते अब फ्री वाई फाई जोन है केदारधाम ।
.png)


एक टिप्पणी भेजें