Halloween party ideas 2015

डोईवाला;


सन्तान के बिना लोग आत्महत्या तक कर रहे है। परन्तु कुछ लोग ऐसे है जो अजन्मे बच्चे को ही  मार रहे है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला  में भी शर्मसार कर देने वाली घटना  सामने आई जब  एक मां की ममता को लकवा मार गया और उसके सहयोगियों को कोई डर नही रहा। एक अजन्मे  मृत बच्चे को टॉयलेट में छोड़कर माँ चली गयी।



डोईवाला के  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के टॉयलेट में एक नवजात शिशु के मिलने से अफरा तफरी मच गई । हॉस्पिटल के टॉयलेट की शीट  में नवजात शिशु को कपड़े में लपेटकर छुपा रखा था ।  हॉस्पिटल स्टाफ ने टॉयलेट की शीट से नवजात को बाहर निकाला तो यह बच्चा  लड़का था और मृत अवस्था में था  । हिमालयन अस्पताल, जॉलीग्रांट से अस्पताल  के एडमिनिस्ट्रेशन प्रमुख महिपाल सिंह रावत ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और महिला की जांच पड़ताल की गई और सीसीटीवी कैमरे खंगाले   गए तो  कैमरे में दो महिलाएं बाथरूम में जाती ओर आती  दिखाई दे रही हैं । बताया जा रहा है कि यह महिलाएं जिस विक्रम में आई थी,  वह विक्रम  लाल तप्पड़  क्षेत्र का है ।   पुलिस पूरे मामले की जांच कर महिलाओं को ढूंढने की कोशिश कर रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.