Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश;

एम्स निदेशक प्रो रविकांत के दिशा निर्देश में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस, जो कि धन्वंतरि जयंती को मनाया जाता है,  के उपलक्ष पर एम्स ऋषिकेश आयुष विभाग द्वारा शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल (टिहरी विस्थापित लक्क़ड घाट रोड श्यामपुर) में स्वास्थ्य परीक्षण एवं जन-जागरूकता अभियान चलाया गया ।

मौके पर प्रो रविकांत ने कहा कि कल दीक्षांत समारोह में भारत के राष्ट्रपति महामहिम राम नाथ कोविंद जी उत्तराखण्ड में स्तिथ  इस ऐम्स में आयुर्वेद की संभावनाओं के बारे में बताया था, इसी क्रम में हम अपनी आयुष विभाग के जरिए समय समय पर कैंप लगते रहते है, जिसमें जिसमें आयुष के चिकित्सक सेवा देते है।

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ० मीनाक्षी जगझापे द्वारा बताया गया कि आयुर्वेद किस तरह से  पुराने असाध्य  रोगों के उपचार में कारगर है।
शिविर में 75 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा त्वचा रोग, दंत रोग, पेट विकार, एनीमिया, आदि से संबंधित रोगों का उपचार किया गया।
 जिसमें बच्चों एवं स्थानीय लोगों ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ लिया । स्थानीय लोगों ने कहा कि समय-समय पर ऐसे शिविर एवं जागरूकता अभियान का आयोजन होते रहना चाहिए, तथा उन्होंने एम्स ऋषिकेश का आभार व्यक्त किया, ।

इस मौके पर आर० एन० बिडालिया, संजय रमोला, जगदीश राणा, केदार सिंह रावत, रूप राम बेलवाल मौजूद रहे।
आयुष विभाग से अंकित जुयाल, नितेंद्र सारस्वत, सीमा तोमर बगियाल ने सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.