ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
ओमकरानंद जूनियर हाई स्कूल में आयोजित वार्षिक कला प्रदर्शनी में विद्यालय की छात्रा ऋतिका के बनाये कर्णप्रयाग रेल परियोजना के मॉडल को सर्वोत्तम मॉडल का खिताब जीता। मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक आर पी भट्ट ने कहा कि विद्यालय छात्रो को उनकी प्रतिभा दिखाने का सुंदर मंच उपलब्ध कराता है। छात्र इसका लाभ उठाकर अपनी योग्यता व प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते है। इस अवसर पर आकर्षक मॉडल बनाने पर होनहार छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि ने ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
अमितग्राम गुमानीवाला स्थित ओमकरानंद मोंटर्सरी जूनियर हाई स्कूल में आयोजित वार्षिक कला प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुये मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबन्धक आर पी भट्ट ने कहा कि विद्यालय शिक्षा के साथ साथ होनहार छात्र छात्राओं की कला व प्रतिभा निखारने का अवसर भी प्रदान करता है। वार्षिक कला प्रदर्शनी के माध्यम से होनहार छात्र विभिन्न तकनीकी मॉडल पेश कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते है। वार्षिक कला प्रदर्शनी में राज्य की बहुप्रतीक्षित कर्णप्रयाग रेल परियोजना के मॉडल ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित सर्वोत्तम मॉडल के खिताब अपने नाम किया। नवीन व आरुषि के स्वच्छ भारत के मॉडल को भी खूब सराहा गया। तो वही ऋषिकेश शहर के मॉडल को भी दर्शको ने हाथों हाथ लिया। न्याय का मंदिर कोर्ट रूम व न्यायालय परिसर में कानून की बारीकियों को दर्शाता मॉडल भी चर्चा का विषय बना। समय की मांग के अनुरूप न्यूक्लियर प्लांट, सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट व आधुनिक शहर व कस्बो की बनावट को प्रदर्शित करता मॉडल भी लोगों में उत्सुकता का विषय बना रहा। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य उमाकांत वर्मा, आश्रम ट्रस्टी सुकुमारन, महेश चितकरिया, विवेक उनियाल, सुनीता उपाध्याय, पूजा उनियाल, अनिता कलूडा, कमल शर्मा, सार्थिकि, सुमाली, अंजलि, कुमकुम, सलोनी मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें