Halloween party ideas 2015

देहरादून;

सूबे मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत के  विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लम्बी कतारे मतदाताओं की देखी गयी। सभी 20  वार्डों में शान्तिपूर्वक मतदान हुआ। 25 मतदान केंद्रों पर जनता वोट डालने आईं। रात्रि 10 बजे डोईवाला में कुल मतदान का प्रतिशत 69.22 रहा। बूथ के  मतदान प्रतिशत आने में लगभग 2 घंटे शेष है।
 हालांकि दोपहर 2 बजे  तक मात्र 37 प्रतिशत ही वोटिंग हो पाई थी परंतु 3 बजे जे बाद मतदान में तेजी आई और शाम साढ़े छह बजे तक लगभग 65 प्रतिशत वोटिंग की सूचना  मिली।

उपजिलाधिकारी कुश्म चौहान ने बताया कि तीन बूथों पर सवा सात बजे तक भी मतदान जारी रहा था। कुल मिलाकर तेलीवाला, कुड़कवाला, अट्ठुरवाला, त्रिघराट, लच्छीवाला, जॉलीग्रांट, आदि किसी भी बूथ से अप्रिय घटना का कोई समाचार नही है। कुल मिलाकर नगरपालिका का मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। विभिन्न प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं और आम जनता से राय मांगने पर जानकारी मिली कि बैलेट पेपर से चुनाव मतदान  कराए जाने के कारण  मतदान की गति धीमी रही। कि बूथ पर मतदाता 3 बजे के बाद अधिक संख्या में पंहुचे, तो कहीं कहीं मतदाता भारी भीड़ के कारण वापिस हो गए। प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं का मानना है कि कम मतदान से कुछ  प्रत्याशियों  के चुनाव परिणामों पर असर पड़ सकता है। 

कंट्रोल रूम के अनुसार सांय 4 बजे तक जनपद के नागर निकाय निर्वाचन में कुल 56.79 प्रतिशत् मतदान हुआ, जिनमें नगर निगम देहरादून में 48.20 प्रतिशत्, नगर निगम ऋषिकेश में 56.12 प्रतिशत्, नगर पालिका परिषद डोईवाला में 54.95 प्रतिशत्, मसूरी में 61.50 प्रतिशत्, विकासनगर में 59 प्रतिशत् तथा हरबर्टपुर में 61 प्रतिशत् मतदान हुआ ।

 उत्तराखंड स्थानीय निकाय चुनाव ;---
समाचार लिखे  जाने तक 08 जनपद से प्राप्त; 
अल्मोड़ा 58.82
बागेश्वर 70.02
चमोली 65.79
टिहरी 66.01
रुद्रप्रयाग 66.64

चम्पावत 72.21
पिथौरागढ़ 63.86
उत्तरकाशी 70.59

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.