ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में उत्तराखंड की जीत से शुरुआत हुयी।
गोवा में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय स्तरीय फुटबाल चैम्पियनशिप के पहले मैच में उत्तराखंड की जूनियर टीम के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाते हुए मध्यप्रदेश के 3-5 से शिकस्त देकर जीत हासिल की।
गोवा में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में जीत से शुरुआत की। मध्यप्रदेश से हुए पहले मुकाबले में उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर मैच 3-5 से अपने नाम किया। कप्तान गौरव खड़का ने 1 गोल, मानव थापा ने 2 गोल मोहित थापा, दीपेंद्र राणा ने 1 गोल दागकर टीम को शानदार बढ़त दिलाई।उत्तराखण्ड टीम कोच हिमांशु थापा ने बताया कि यदि खिलाड़ी आगे के मैच में बेहतर तालमेल बनाकर खेलते है तो टीम के सेमीफाइनल तक पहुचने की पूरी संभावना है। मुम्बई के साथ खेले जाने वाले मैच में यदि उत्तराखण्ड विजयी होता है तो वह सीधे क़्वाटर फाइनल में प्रवेश कर जायेगा।बताया कि टीम के आधा दर्जन से अधिक खिलाड़ी ऋषिकेश क्षेत्र के है। जिनका आपसी तालमेल बहुत ही शानदार है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें