Halloween party ideas 2015

रानीपोखरी;


03 शातिर चोर चंदन लकड़ी तस्कर मय चोरी की घटना में प्रयुक्त 03आरा ब्लेड व एक सफेद कट्टे में 2 नग चंदन की लकड़ी के साथ गिरफ्तार किये गए।

दिनांक 05 अक्टूबर 2018 को  श्री मुरारीलाल सिलस्वाल निवासी ग्राम डांडी रानीपोखरी जनपद देहरादून थाना हाजा आकर एक लिखित तहरीर दी गयी थी  कि दिनांक 01 अक्टूबर 2018 की रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा उसके खेत में खड़े  चंदन के पेड़ को काट कर चोरी कर लिए गए है। ले तहरीर के आधार पर थाना रानीपोखरी में  मुकदमा अपराध संख्या 75/18 धारा 379 आईपीसी व 4/10उत्तर प्रदेश वृक्ष संरक्षण अधिनियम1976 का अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उप निरीक्षक श्री कुंदन राम के सुपुर्द की गई थी।
 
   विवेचना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशन में व  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवम क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के पर्यवेक्षण में  थानाध्यक्ष  के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई ।जिनके द्वारा चोरी की गई चंदन लकड़ी की बरामदगी हेतु पूर्व प्रकाश में आए अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा थाना हाजा क्षेत्र अंतर्गत प्रतिष्ठानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को चेक किया गया जिससे कि टीम को काफी जानकारी प्राप्त हुई |
 
    लगभग एक माह के बाद  15 नवम्बर,2018 को  उप निरीक्षक श्री कुंदन नाम मय टीम के अभियुक्त गणों की तलाश व चैेकिंग में लगे थे तो मुखबिर खास द्वारा सूचना दी की तीन व्यक्ति मन इच्छा मंदिर से रानीपोखरी की तरफ पैदल पैदल आ रहे हैं जिनके पास लकड़ी काटने के लिए आरा ब्लेड है तथा संदिग्ध प्रतीत हो रहे है।
पेड़ काटने की घटना को अंजाम दे सकते हैं मुखबिर की सूचना पर यकीन कर पुलिस टीम मय वाहन सरकारी से तुरंत बीरपुर मोड पहुंच तो बीरपुर मोड तीन व्यक्ति ऋषिकेश से रानीपोखरी की तरफ सामने से आते दिखाई दिए तथा जिनके हाथ पर कपड़े से लिपटी हुई वस्तु दिखाई दी ।
पुलिस वाहन को सामने से आते दिखाएं देने पर वहां तीनों एकदम सकपकाकर वीरपुर मोड़ से बड़कोट मार्ग की तरफ भागकर जाने लगे। जिनको पुलिस टीम द्वारा तुरंत घेर  कर पकड़ लिया तथा पकड़े व्यक्तियों से नाम पता वह भागने का कारण पूछा तो एक व्यक्ति ने अपना नाम राकेश सिंह पुत्र रामखिलाैनी निवासी ग्राम लेहरा पोस्ट सोरों कासगंज उत्तर प्रदेश हाल पता जगदीशपुर पेट्रोल पंप के पास कनखल हरिद्वार उम्र 32 वर्ष दूसरे ने अपना नाम नेतराम पुत्र ताले बर उम्र 23 वर्ष  निवासी उपरोक्त तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम ओमपाल पुत्र राम खिलौने निवासी उपरोक्त उम्र 21 वर्ष बताया तथा उनके हाथ में आरा ब्लेड के बारे में पूछा तो तीनों ने बारी-बारी से बताया कि हम तीनों व्यक्ति चोरी से चंदन के पेड़ को काटकर उसके तने के गुल्ले को निकाल कर बेचते हैं तथा आज हम तीनो चोरी से रात को रानीपोखरी में चंदन के पेड़ को काटने आए थे ।
पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उपरोक्त तीनों व्यक्तियों ने दिनांक 01अक्टूबर 2018 की रात  डांडी रानीपोखरी स्थित एक खेत से चंदन के पेड़ काटकर उसके तने को तीन टुकड़ों में काटकर एक कट्टे मे भरकर ले गए थे बाकी पेड़ को खेत में ही गिरा कर चले गए  तथा दो टुकड़ों में गुल्ला ज्यादा ना होने के कारण उनमें से दो टुकड़ों को एक प्लास्टिक के कट्टे में शनि देव मंदिर के पास पुलिया के नीचे फेंक दिया था। बाकि को ले जाकर कासगंज में एक व्यक्ति को बेच दिया था ।अभियुक्तों द्वारा दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को चोरी कर काटे गए चंदन के पेड़ के तने के दो टुकड़ों को बरामद जो  शनि देव मंदिर पुलिया के नीचे एक सफेद कट्टे मे रखे थे ।

बरामद किया गया घटना मे प्रयुक्त 03 आरा ब्लेड समेत गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त राकेश सिंह उपरोक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश द्वारा वर्ष 2012 में थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 31/12धारा-379/411भा0द0वी0 व 4/10 उत्तर प्रदेश वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 मे गैर जमानती वारंट जारी किया गया है जिसमें अलग से रिपोर्ट बनाकर माननीय न्यायालय को प्रेषित की जाएगी तीनो अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा गई।
 उपरोक्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध चंदन की लकड़ी चोरी करने  के जुर्म में थाना हाजा से जेल जा चुके है तथाअभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है

 अभियुक्तों का नाम व पता --
1- राकेश सिंह पुत्र राम खिलोनी निवासी ग्राम लहरा पोस्ट सोरों कासगंज उत्तर प्रदेश हाल पता जगदीशपुर पेट्रोल पंप के पास कनखल हरिद्वार उम्र 32 वर्ष

2- नेतराम पुत्र ताले बर निवासी ग्राम लेहरा पोस्ट सोरों कासगंज उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष*
03-ओमपाल पुत्र रामखिलौनी निवासी लहरा पोस्ट सोरों कासगंज उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष हाल पता जगदीशपुर पेट्रोल पंप के पास कनखल हरिद्वार

उपरोक्त अभियुक्त गण मूल रूप से कासगंज उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जो यहा पर किराए में रहकर छोटा-मोटा व्यवसाय करते हैं तथा उसी की आड़ में क्षेत्र मे चंदन के वृक्षों की रेकी कर तथा मौका पाकर उनको काटकर उन्हें कन्नौज उत्तर प्रदेश ले जाते हैं तथा इत्र की फैक्ट्री में भेज देते हैं

 पुलिस टीम में

1-उप निरीक्षक श्री कुंदन राम
2- उप निरीक्षक श्री चंद्रशेखर
3--कांस्टेबल 1645 सचिन राणा
4-कांस्टेबल 829 आनंद सिंह
5-कांनि01684 करमजीत सिंह
6-कानि01193 विशाल कुमार
7- कांस्टेबल चालक चैन पाल शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.