देहरादून;
निदेशालय से जारी 3 नवम्बर,2018 को जारी , पत्र संख्या 1352 -1353 - 1354 के अनुसार दिनांक 1- 11 - 20 18 को पी आर डी जवानों को 16 अप्रैल 20 18 को सचिवालय में अपनी मागो के सम्बन्ध में रैली निकाली गई थी जिसमें कि पी आर डी जवानों को वर्दी में धरना प्रदर्शन करने सम्बन्धी 1948 के एक्ट को लागू करते हुए निदेशक विम्मी सचदेवा रमन के आदेशानुसार 2 जून 20 18 को डूयुटी से विभाग द्वारा निष्कासित एवं बर्खास्त कर दिया गया था ।
जिसके बाद विभागीय मंत्री श्री अरविंद पाण्डेय द्वारा बहाली के आदेश तत्काल प्रभाव से जारी किए जाने हेतू सचिव युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल उत्तराखंड को पत्रावली जारी कर दी थी ।इसी क्रम में आज पी आर डी जवानों को बहाल करने के आदेश निदेशालय से जारी करा दिए गए हैं। जिसमें सभी बाहर किये गये 49 पी आर डी जवानों ने बहाली के आदेश की प्रति लेते हुए श्री पांडेय व सचिव, निदेशक का धन्यवाद देते हुए - प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रमोद मंन्द्रवाल एवं सभी पी आर डी महिला जवानों ने कहा कि हम गरीब जवानों की आथिर्क स्थिति को देखकर हमें बहाली करने का फैसला लिया उसके लिए सभी महिला पुरुष जवान आभारी है ।
निदेशालय से जारी 3 नवम्बर,2018 को जारी , पत्र संख्या 1352 -1353 - 1354 के अनुसार दिनांक 1- 11 - 20 18 को पी आर डी जवानों को 16 अप्रैल 20 18 को सचिवालय में अपनी मागो के सम्बन्ध में रैली निकाली गई थी जिसमें कि पी आर डी जवानों को वर्दी में धरना प्रदर्शन करने सम्बन्धी 1948 के एक्ट को लागू करते हुए निदेशक विम्मी सचदेवा रमन के आदेशानुसार 2 जून 20 18 को डूयुटी से विभाग द्वारा निष्कासित एवं बर्खास्त कर दिया गया था ।
जिसके बाद विभागीय मंत्री श्री अरविंद पाण्डेय द्वारा बहाली के आदेश तत्काल प्रभाव से जारी किए जाने हेतू सचिव युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल उत्तराखंड को पत्रावली जारी कर दी थी ।इसी क्रम में आज पी आर डी जवानों को बहाल करने के आदेश निदेशालय से जारी करा दिए गए हैं। जिसमें सभी बाहर किये गये 49 पी आर डी जवानों ने बहाली के आदेश की प्रति लेते हुए श्री पांडेय व सचिव, निदेशक का धन्यवाद देते हुए - प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रमोद मंन्द्रवाल एवं सभी पी आर डी महिला जवानों ने कहा कि हम गरीब जवानों की आथिर्क स्थिति को देखकर हमें बहाली करने का फैसला लिया उसके लिए सभी महिला पुरुष जवान आभारी है ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें