डोईवाला;
नगरपालिका चुनाव में अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार में से एक निर्दलीय प्रत्याशी मधु डोभाल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन शुगर मिल गेट के सामने किया गया। भाजपा से टिकट ना मिलने के कारण निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़ी मधुर डोभाल पूर्व ग्राम प्रधान अट्ठुरवाला पुरुषोत्तम डोभाल की पत्नी है।
प्रतापनगर की निवासी मधु डोभाल के यह दूसरे चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ है। भानियावाला में भारी संख्या में मतदाता रखनेवाली प्रत्याशी को डोईवाला में भी भारी जनसमर्थन प्राप्त होने की उम्मीद जताई जा रही है। शुगर मिल के पूर्व कर्मचारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके पुरुषोत्तम डोभाल की पत्नी , मधु डोभाल को तेलिवाला, कुड़कवाला ,खैरी, बाज़ावाला,नियाम वाला आदि में भी वोटर मिलने की उम्मीद पक्की है। उन्होंने बताया जहां विस्थापितों और रानीपोखरी समेत भानियावाला के वोट उन्हें मिलने की उम्मीद है वही, डोईवाला के प्रमुख क्षेत्र शुगर मिल के आस पास के तमाम वार्ड में उन्हें समर्थन प्राप्त है।
इसी बीच आज मुख्यमंत्री का डोईवाला क्षेत्र में चुनावी दौरा भी तय है। समस्त वार्डों हेतु और नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी के लिए वे वोट मांगने जनता के समक्ष होंगे।
नगरपालिका चुनाव में अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार में से एक निर्दलीय प्रत्याशी मधु डोभाल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन शुगर मिल गेट के सामने किया गया। भाजपा से टिकट ना मिलने के कारण निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़ी मधुर डोभाल पूर्व ग्राम प्रधान अट्ठुरवाला पुरुषोत्तम डोभाल की पत्नी है।
प्रतापनगर की निवासी मधु डोभाल के यह दूसरे चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ है। भानियावाला में भारी संख्या में मतदाता रखनेवाली प्रत्याशी को डोईवाला में भी भारी जनसमर्थन प्राप्त होने की उम्मीद जताई जा रही है। शुगर मिल के पूर्व कर्मचारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके पुरुषोत्तम डोभाल की पत्नी , मधु डोभाल को तेलिवाला, कुड़कवाला ,खैरी, बाज़ावाला,नियाम वाला आदि में भी वोटर मिलने की उम्मीद पक्की है। उन्होंने बताया जहां विस्थापितों और रानीपोखरी समेत भानियावाला के वोट उन्हें मिलने की उम्मीद है वही, डोईवाला के प्रमुख क्षेत्र शुगर मिल के आस पास के तमाम वार्ड में उन्हें समर्थन प्राप्त है।
इसी बीच आज मुख्यमंत्री का डोईवाला क्षेत्र में चुनावी दौरा भी तय है। समस्त वार्डों हेतु और नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी के लिए वे वोट मांगने जनता के समक्ष होंगे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें