Halloween party ideas 2015

डोईवाला;

उपजिलाधिकारी  कुशम चौहान  ने  सुसवा नदी और सांग नदी डोईवाला से अवैध खनन करते हुए , 04 ट्रको को  मौके पर पकड़ा है। आज जब सभी दिवाली की छुट्टियां मना रंहै है, एसडीएम  ने  डोईवाला  क्षेत्र में छापा मारकर  रेत-बजरी युक्त ट्रकों को मौके पर पकड़ कर सीज़ किया है। जिससे अवैध खनन माफियाओं के होश उड़ गए। गोवर्धन पूजा के दिन सूचना मिलते ही सांयकाल साढ़े छह बजे से 9 बजे रात्रि तक अभियान चला।
ज्ञात हो कि क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर सक्रिय रही एसडीएम  सूचना के आधार पर पहले भी छापेमारी कर चुकी हैं। आज लालतप्पड़  और  बाज़ावाला  में अवैध खनन  में लिप्त वाहनों को पकड़ा गया है। सूचना लिखे जाने तक अफसर रात्रि 9 बजे तक मौके पर उपस्थित थी। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.