ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
बैंक की पार्किंग स्थल नही होने का खामियाजा बैंक मे आने वाले उपभोक्ता को चालान के रुप मे भुगतने को विवश होना पड़ रहा है। ऐसा मामला श्यामपुर भट्टा कालोनी निवासी, यशवंत सिंह भंडारी के साथ हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को लिखे शिकायती पत्र में उन्होंने कहा कि वे ऋषिकेश स्थित यूनियन बैंक में बैंकिंग कार्य से गये थे। वहाँ पर बैंक की पार्किंग नही होने पर उन्होंने अपनी स्कूटी बैंक के बाहर खड़ी कर दी।तीस पर ऋषिकेश पुलिस ने उनकी गाड़ी पर चालान कर दिया।
उन्होंने ऋषिकेश पुलिस पर उनकी स्कूटी का गलत चालान चस्पा करने का आरोप लगाया। चालान के बाबत पुलिस कर्मी से पूछताछ करने पर सम्बन्धित पुलिसकर्मी बदसलूकी पर उतर आया। उन्होंने चालान काटने मे नियमो की अनदेखी का भी आरोप लगाते हुये बताया कि चालान सिपाही ने काटकर चस्पा किया। जबकि चालान पर सिटी पेट्रोल यूनिट देहरादून के तैनात सब इंस्पेक्टर संजय रौथाण के हस्ताक्षर थे।उनका कहना है कि पार्किंग स्थल नही होने पर बैंक का चालान किया जाना चाहिए था, ना कि
पुलिस कर्मियों ने बैंक का चालान करने के बजाय स्कूटी का चालान कर बैंक उपभोक्ता का उत्पीड़न किया है। उन्होंने नियमो के विरुद्ध चालान काटने वाले पुलिस कर्मी व बिना पार्किंग स्थल वाले बैंक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें