डोईवाला ; प्रथम मालदेवता पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल के दूसरे दिन
बीएसएफ इंस्टीट्यट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग ,डोईवाला देहरादून तथा पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वाधान में सेव एनवायरनमेंट -सेव ।हिमालयन के तहत 23 नवंबर से चल रही प्रतियोगिता के दूसरे दिन
पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में कुल 22 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
जिसमे बियाट(BIAAT) डोईवाला के श्री गोविंद एयर पी के नायक क्रमश प्रथम और तृतीय स्थान पर रहे। दूसरा स्थान सिविल पॉयलट अजय मांझी ने हासिल किया।
जबकि अन्य प्रतियोगिताओं जैसे tandom राइड में विद्यार्थियों, महिलाओं और कैडेट सहित16 लोगों ने प्रतिभाग कर आनंद उठाया।
रॉक क्लाइम्बिंग और ट्रोलन treverse में लगभग 60 युवाओं ने भाग लिया। इस प्रकार दूसरे दिन लोगों ने इवेंट्स का भरपूर मजा लिया। मीडिया प्रभारी दिनेश चौहान ने बताया कि 25 नवंबर को 2 बजे दोपहर समापन समारोह में पैरामाउंट शो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।
जबकि अन्य प्रतियोगिताओं जैसे tandom राइड में विद्यार्थियों, महिलाओं और कैडेट सहित16 लोगों ने प्रतिभाग कर आनंद उठाया।
रॉक क्लाइम्बिंग और ट्रोलन treverse में लगभग 60 युवाओं ने भाग लिया। इस प्रकार दूसरे दिन लोगों ने इवेंट्स का भरपूर मजा लिया। मीडिया प्रभारी दिनेश चौहान ने बताया कि 25 नवंबर को 2 बजे दोपहर समापन समारोह में पैरामाउंट शो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें