Halloween party ideas 2015







भनियावाला सुनार की दुकान से चोरी गये माल के साथ शातिर चोर को डोइवाला पुलिस द्वारा कलियर जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया

थाना डोईवाला पर श्री मुर्तेज मलिक s/o श्री मलेख मलिक निवासी- *मै.भारत ज्वेलर्स* भनियावाला कोतवाली डोइवाला देहरादून द्वारा दिनांक 25 मई 2018 को वादी की दुकान भानियावाला से अज्ञात अभियुक्त द्वारा सोने की अंगूठियां (कीमत- ₹65,000/=करीब) ले जाने के सम्बन्ध मे तहरीर दी गई थी।  तहरीर के आधार पर थाना डोईवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 214 /18 धारा - 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त मे पूर्व मे 1 अभियुक्त गिरफ्तारी व चोरी गयी 2 अँगूठी (कीमत 35,000)बरामद की जा चुकी है।विवेचना मुकदमा द्वारा एस.आई.मुकेश डिमरी  प्रचलित हैl
                 उक्त घटना मे शीघ्रता से शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस ,अधीक्षक देहरादून द्वारा एसएचओ ,डोइवाला को निर्देशित किया गया l ,उक्त चोरी के शीघ्र अनावरण के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक "ग्रामीण"  एवं श्रीमान सी.ओ.सदर के निकट पर्यवेक्षण व कुशल मार्गदर्शन मे  प्रभारी निरीक्षक डोइवाला द्वारा थाने व चौकियों  मे नियुक्त पुलिस बल मे से कुशल सुरागरस व अनुभवी पुलिस कर्मियों का चयन कर उ.नि./ विवेचक के नेतृत्व मे टीम गठित कर अभियोग उपरोक्त मे अभियुक्त की  गिरफ्तारी व बरामदगी चोरी माल हेतु आवश्यक निर्देश देकर उक्त टीम को रवाना किया गया, उक्त गठित टीम द्वारा सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया जिसके फलस्वरूप सक्रिय सूचना तंत्र द्वारा अभियोग से संबंधित लाभप्रद सूचना टीम को उपलब्ध कराई गई, प्राप्त सूचना पर टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए हरिद्वार जनपद से पीरान कलियर के पास अभियुक्त जफार अली पुत्र श्री युसुफ अली निवासी ग्राम कलियर थाना पिरान कलियर, जनपद हरिद्वार को  नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा अभि.की निशानदेही पर चोरी गए माल मे से तीन(3) सोने की अंगूठियां(कीमत करीब रु. 30,000/-)बरामद हुई, एवं उक्त अभियोग अभियुक्त *सरफराज* को दिनांक 12 सितंबर 2018 पूर्व मे गिरफ्तार कर चोरी गये 2 अँगूठी (कीमत 35,000/-) बरामद की जा चुकी है उक्त अभियोग मे कुल चोरी गयी सम्पति शत प्रतिशत 65,000/- बरामद व 2 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है l
       अभियुक्त को आज 26/11/18 को माननीय न्यायालय पेश किया गया तथा माननीय न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्त को जिला कारागार देहरादून सुद्दोवाला न्यायिक हिरासत हेतु दाखिल किया गया l
        अभियुक्त की अपराधिक इतिहास की जानकारी जा रही हैl
     
  पुलिस टीम मैं ये शामिल रहे-
1 सब इंस्पेक्टर,

मुकेश डिमरी
2-हे.का.राजकुमार
3-का.मौ.अरशद


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.