डोईवाला;
सीएम के विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके भी अवैध खनन से अछूते नही है। नदियों में अवैध खनन के खिलाफ सूचना के आधार पर तहसीलदार , डोईवाला ने तेलीवाला क्षेत्र में छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया।
उपजिलाधिकारी कुश्म चौहान के निर्देश पर तहसीलदार , डोईवाला ने छापेमारी कर 4 ट्रेक्टर अवैध खनन ले जाते हुए पकड़े। उपजिला धिकारी ने इस बाबत वन विभाग, पुलिस विभाग और खनन टीम को भी निर्देश दिया, कि खनन पर अंकुश लगाए
छापा पड़ने से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। तहसीलदार ने कहा कि लगभग दो दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉली के द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था।,उन्होंने यह भी कहा कि अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि अवैध खनन मुख्यत सौंग, सुसवा और जाखन नदियों में अपने पैर पसार चुका है। इस कदर खनन हो रहा है कि कांसरो के जंगल से गुजरती रेल से भी खनन का नज़ारा स्पष्ट नज़र आता है। ऐसा लगता है मानो वह विभाग भी सोया पड़ा है। धर्मुचक, कालुवाला, झबरावाला, खता, केशवपुरी, राजीवनगर,रानीपोखरी,बुल्लावाला ,माधोवाला,कुड़कवाला जैसे अनेक स्थान है जहां जमकर अवैध खनन हो रहा है। मुख्य बाजार के बीच तो सांयकाल 5 बजे से ही डम्फर चलने शुरू होजाते है, जिन पर न तो पुलिस विभाग की नज़र है और न ही शासन की।
एक अन्य घटना में कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा 26 नवंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार अवैध खनन करने वाले वाहनों/व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के अनुक्रम मे प्रभारी निरीक्षक डोइवाला द्वारा ,चौकी प्रभारी लालतप्पड के नेतृत्व मे टीम गठित कर प्रभावी रूटीन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गयाl
उपरोक्त गठित टीम द्वारा क्षेत्र मे सुस्वा नदी डोइवाला से अवैध खनन से लदे ट्रेक्टर- ट्राली UK-14D-5896 चालक राकेश पुत्र स्व.श्री नथल निवासी - रेशम माजरी , डोइवाला देहरादून को mv act मे सीज़ किया गया l चालक को 10,000/- के जातीय मुचलके पर मा.न्यायालय पेश होने हेतू निर्देशित कर मौके पर छोड़ा गया, तथा अवैध खनन के संदर्भ मे सम्बन्धित विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है l
पुलिस टीम-
1-si भुवन चन्द पुजारी
2-का.भूपेंद्र कुमार
सीएम के विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके भी अवैध खनन से अछूते नही है। नदियों में अवैध खनन के खिलाफ सूचना के आधार पर तहसीलदार , डोईवाला ने तेलीवाला क्षेत्र में छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया।
उपजिलाधिकारी कुश्म चौहान के निर्देश पर तहसीलदार , डोईवाला ने छापेमारी कर 4 ट्रेक्टर अवैध खनन ले जाते हुए पकड़े। उपजिला धिकारी ने इस बाबत वन विभाग, पुलिस विभाग और खनन टीम को भी निर्देश दिया, कि खनन पर अंकुश लगाए
छापा पड़ने से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। तहसीलदार ने कहा कि लगभग दो दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉली के द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था।,उन्होंने यह भी कहा कि अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि अवैध खनन मुख्यत सौंग, सुसवा और जाखन नदियों में अपने पैर पसार चुका है। इस कदर खनन हो रहा है कि कांसरो के जंगल से गुजरती रेल से भी खनन का नज़ारा स्पष्ट नज़र आता है। ऐसा लगता है मानो वह विभाग भी सोया पड़ा है। धर्मुचक, कालुवाला, झबरावाला, खता, केशवपुरी, राजीवनगर,रानीपोखरी,बुल्लावाला ,माधोवाला,कुड़कवाला जैसे अनेक स्थान है जहां जमकर अवैध खनन हो रहा है। मुख्य बाजार के बीच तो सांयकाल 5 बजे से ही डम्फर चलने शुरू होजाते है, जिन पर न तो पुलिस विभाग की नज़र है और न ही शासन की।
एक अन्य घटना में कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा 26 नवंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार अवैध खनन करने वाले वाहनों/व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के अनुक्रम मे प्रभारी निरीक्षक डोइवाला द्वारा ,चौकी प्रभारी लालतप्पड के नेतृत्व मे टीम गठित कर प्रभावी रूटीन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गयाl
उपरोक्त गठित टीम द्वारा क्षेत्र मे सुस्वा नदी डोइवाला से अवैध खनन से लदे ट्रेक्टर- ट्राली UK-14D-5896 चालक राकेश पुत्र स्व.श्री नथल निवासी - रेशम माजरी , डोइवाला देहरादून को mv act मे सीज़ किया गया l चालक को 10,000/- के जातीय मुचलके पर मा.न्यायालय पेश होने हेतू निर्देशित कर मौके पर छोड़ा गया, तथा अवैध खनन के संदर्भ मे सम्बन्धित विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है l
पुलिस टीम-
1-si भुवन चन्द पुजारी
2-का.भूपेंद्र कुमार
.png)

एक टिप्पणी भेजें