Halloween party ideas 2015

 देहरादून;

कुर्मांचल परिषद देहरादून की आवश्यक बैठक 21 अक्टूबर को परिषद के संरक्षक श्री आरएस परिहार की अध्यक्षता में कुर्मांचल भवन देहरादून में हुआ, बैठक के एजेंडे से केंद्रीय अध्यक्ष श्री कमल रजवार ने अवगत कराया, वैठक का संचालन चन्द्रशेखर जोशी महासचिव द्वारा किया गया,
बैठक में दीपावली मेला समारोह को भव्य बनाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया, दीपावली समारोह का मुख्य आकर्षण कुमायूं परिधानों में सजी महिलाओं द्वारा रेम्प पर चलकर पेश किया जाएगा, जिन्हें "कुर्मांचल फयूली सम्मान" से नवाजा जाएगा,
मेले की आयोजक वंदना बिष्ट ने बताया कि मेले को आकर्षक बनाने के लिये विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ गढ़वाली, कुमायूं, जौनसारी, मैदानी आदि कार्यक्रम पेश किये जायेंगे, सभी को आमंत्रित किया जा रहा है,
मेले की लक्की ड्रा संयोजके बबिता शाह लोहनी ने बताया कि मेले में लक्की ड्रा के अलावा तम्बोला भी खिलाया जाएगा,
वही 40 से ज्यादा स्टालों में हर सामान मिले, जिससे मेले की शोभा बढे, ऐसी कोशिश है, दीपावली के सामान के स्टाल के साथ ऐपण , श्रीलक्ष्मी जी के पैर आदि के स्टाल भी होंगे, कुल मिलाकर कुर्मांचल परिषद के 4 नवंबर को 11 बजे से आयोजित होने वाले मेले में सब को बहुत अच्छा लगेगा, और सबसे मुलाकात हो जाएगी, दीपावली की पूर्व संध्या पर एक दूसरे को शुभकामनाएं देकर कुर्मांचल परिषद के लक्ष्य को हम प्राप्त कर सकेंगे
महासचिव चन्द्रशेखर जोशी ने कहा कि 4 नवंबर को 11 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मेले का रिबन काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलन कर औपचारिक शुरुआत होगी तथा मेला 4 बजे तक चलेगा, जिसमे करीबन 11 विशिष्ट अतिथि भाग लेंगे, तथा कुर्मांचल परिषद cनींव के पत्थर रहे वरिष्ठ जनों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा, इस तरह 4 नवंबर के दीपावली मेले में कुर्मांचल परिषद बहुत कुछ करने जा रहा है, जिसमें  कुर्मांचल के अलावा गढ़वाल समाज, जौनसार, मैदानी, पंजाबी समाज के सभी आम और खास को आमंत्रित किया गया है,
इस अवसर पर अनेक सदस्यगण उपस्थित थे,

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.