हरिद्वार:
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने बुद्धवार को स्टेट
वर्किंग यूनियन आॅफ जनर्लिस्ट पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय सम्मेलन का तुलसी
मानस मंदिर हरिद्वार में दीप प्रज्वलित कर विधिवत् शुभारंभ किया।
राज्यपाल
श्रीमती मौर्य ने संगठन पदाधिकारी व सदस्यों को आयोजन के लिए बधाई दीं।
उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि पत्रकारों का यह सम्मेलन अपनी निष्पक्षता
और स्पष्ट छवि के साथ कार्य करेग
उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में
विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के समान ही पत्रकारिता की भी
महत्वपूर्ण भूमिका है। पत्रकारिता के माध्यम से कई संवेदनशील और महत्वपूर्ण
विषय प्रकाश में आने से सुलझाने में सहायता मिलती है। समाचार समाज को
जगाये रखने का काम भी करते हैं। उन्होंने आज के दौर में पत्रकारिता को
चुनौती बताते हुए विषय की सत्यता को जांच कर ही समाचार प्रकाशन की आवश्यकता
पर जोर दिया, विशेषकर महिलाओं के मामले में ।
राज्यपाल श्रीमती
मौर्य ने कहा कि आजादी की लड़ाई में भी पत्रकारिता से विभिन्न महानायक किसी
न किसी तरह जुड़े रहे और पत्रकारिता को आदर्श और मूल्यों से सींचा। भारत की
आजादी और समतामूलक समाज का सपना उनके समाचार पत्रों से स्पष्ट होता है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता पहले एक मिशन थी परन्तु आज के समय में यह पूरी
तरह से प्रोफेशन का रूप ले चुकी है।
उन्होंने सम्मेलन में आए
विभिन्न पत्रकारों से कहा कि आज का दौर इंटरनेट का है ऐसे में समाज के हर
तबके की पहुंच इन्फर्मेशन और इंटरनेट तक है ऐसे में ध्यान देना होगा कि वे
किस प्रकार की खबरों एवं सूचनाओं को ले रहे हैं। साथ ही फेक न्यूज के प्रति
भी लोगों को आगाह किया जाए।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने सम्मेलन
के सफलता की कामना करते हुए कहा कि मीडिया का समाज में अहम रोल है। भारतीय
पत्रकार, जन सरकारों के प्रति ज्यादा सचेष्ट है तथा एक आदर्श और समतामूलक
समाज के निर्माण में अपना सम्पूर्ण योगदान दे रहे हैं। समाज के सभी लोगों
को सभी समाचार पत्रों एवं खबरों की जानकारी मीडिया के माध्यम से ही प्राप्त
होती हैं ऐसे में पत्रकारों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है जो कि
पत्रकारिता को सही दिशा प्रदान करने में सहायक होगी।
कार्यक्रम
में नेशनल वर्किंग यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत
तिवारी, पंचदशनाम अखाड़े के अर्जुन पुरी महाराज, यूनियन की हरिद्वार इकाई के
जिलाध्यक्ष अखिलेश पोखरियाल, मनोज सैनी, राजेश शर्मा, राहुल वर्मा, सुश्री
उपासना, सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।
.png)


एक टिप्पणी भेजें