गोल्डन
ग्लोब रेस 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के दौरान बुरी तरह घायल हुए
कमांडर अभिलाष टोमी को आईएनएस सतपुड़ा के जरिए 6 अक्टूबर को विशाखापट्टनम
सुरक्षित लाया गया। उन्हें चिकित्सा सहायता और निगरानी के लिए नौसैनिक
अस्पताल आईएनएचएस कल्याणी में शिफ्ट करा दिया गया है। वाइस एडमिरल करमवीर
सिंह ने उन्हें लाने वाले आईएनएस सतपुड़ा के कैप्टन आलोक आनंद से बात की
जिनके पिता का उस समय निधन हो गया था जब वह टोमी के राहत अभियान के लिए
जहाज को लेकर निकले थे।
कमांडर
टोमी ने गोवा विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक की डिग्री ली थी और वह
2000 में सेना में भर्ती हुए थे। वह अकेले ही समुद्री मार्ग से पूरी दुनिया
का चक्कर लगा चुके हैं और उन्हें कीर्ति चक्र से भी सम्मानित किया जा चुका
है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें