श्यामपुर :
उत्तम सिंह
गुमानीवाला स्थित हिमालय विद्यापीठ जूनियर हाई स्कूल के छात्रों को धूम सिंह कण्डारी स्पोर्ट्स क्लब ने निशुल्क स्वेटर वितरित की।
ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल जाने वाले गरीब परिवार से बच्चों को स्वर्गीय धूम सिंह कंडारी स्पोर्ट्स क्लब के संस्थापक मानवेंद्र कंडारी ने अपने बेटे मास्टर सार्थक कण्डारी के जन्म दिन के अवसर पर हिमालय विद्यापीठ जूनियर हाई स्कूल के 200 छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित की। उन्होंने अपने पुत्र मास्टर सार्थक कंडारी का प्रथम जन्म उत्सव बच्चों के बीच में मनाया तथा इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जल्द ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टोंवाला और राजकीय प्राथमिक विद्यालय भल्लाफार्म श्यामपुर में भी निर्धन छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित की जाएगी ।इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष विनोद चौहान, सचिन, तेग सिंह राणा व शिवालिक पब्लिक भागीरथी स्कूल के प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान, सतीश रावत , देवेंद्र बैलवाल, संजय थापा होशियार सिंह भंडारी, अनीता बलूनी, सुधा बेलवाल, कमला उनियाल ,कृष्णा रावत रश्मि आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें