हरिद्वार:
भेल स्पोर्ट्स क्लब, हरिद्वार के तत्वावधान में तीन दिवसीय बीएचईएल
अन्तर इकाई बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई । इस खेल आयोजन में बीएचईएल की
विभिन्न्न इकाईयों की 13 टीमों ने भाग लिया । खेल भवन, सेक्टर-1 में आयोजित समापन
समारोह के मुख्य अतिथि, महाप्रबंधक (प्रभारी) हीप श्री संजय गुलाटी तथा विशिष्ट अतिथि
महाप्रबंधक एवं प्रमुख (सीएफएफपी) श्री जे. पी. सिंह थे ।इस अवसर पर विजेताओं को सम्मानित करते हुए श्री संजय गुलाटी ने कहा कि अन्तर इकाई
प्रतियोगिताओं के माध्यम से अलग-अलग इकाइयों के खिलाड़ी कर्मचारियों को एक-दूसरे के
साथ अपने अनुभवों को साझा करने का मौका मिलता है । उन्होंने कहा कि खेलों से हमें नई
ऊर्जा मिलती हैं जिसका सकारात्मक असर हमारे काम-काज के साथ-साथ हमारे जीवन पर भी
पड़ता है । श्री जे. पी. सिंह ने भी सभी खिलाड़ियों तथा निर्णायकों को अपनी शुभकामनाएं दीं ।
पुरूषों के ओपन सिंगल्स में हरिद्वार के आशीष चौहान ने त्रिची के विजेश को पराजित किया
जबकि टीम ईवेंट में त्रिची विजेता व भोपाल उपविजेता रही । वहीं डबल्स में त्रिची के साइमन
एवं प्रदीप प्रथम तथा त्रिची के ही विजीश एवं सरवनन दूसरे स्थान पर रहे । महिलाओं के
सिंगल्स में हैदराबाद की निहारिका तथा मिक्स्ड डबल्स में हरिद्वार के राज कुमार एवं ऋचा
तिवारी ने खिताब अपने नाम किया । डबल्स में ऋचा तिवारी एवं नेहा उपविजेता रहीं ।
उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता का उद्धाटन समारोह दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में
आयोजित किया गया था जिसकी अध्यक्षता स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष एवं महाप्रबन्धक (वित्त)
श्री रमेश मेहता तथा डीपीएस के प्रधानाचार्य श्री के. सी. पाण्डेय ने की थी ।
इस अवसर पर स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक एवं महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संजय सिन्हा,
स्पोर्ट्स क्लब के प्रभारी श्री एस. के. अवस्थी, महासचिव श्री आलोक केरकेटा, संयुक्त सचिव श्री
संजीव चौहान, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या
में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें