ऋषिकेश
:
"स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़ा के तहत भारतीय जनता पार्टी का पदयात्रा
कार्यक्रम शक्ति केंद्र श्यामपुर ओर खदरी में संयुक्त रूप से आयोजित किया
गया। पदयात्रा का नेतृत्व श्यामपुर मंडल अध्यक्ष प्रदीप धस्माना ने किया।
पद यात्रा श्यामपुर फाटक से शुरू होकर खदरी, नम्बरदार फार्म, दिल्ली फार्म
, गुलजार फार्म होते हुये हाट मैदान पर समाप्त होने पर जिला महामंत्री
सुदेश कंडवाल ने कार्यकर्ताओं को विस्तारपूर्वक कार्यक्रम की रूप रेखा से
कार्यकर्ताओ के अवगत कराया। मंडल अध्यक्ष प्रदीप धस्माना ने भी
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री व प्रदेश के
मुख्यमंत्री दोनों देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने हेतु प्रयत्नशील है। हमे
जातिवाद, क्षेत्रवाद से उठ कर उनके विज़न को आगे बढ़ाते हुए अपने क्षेत्र
में भाजपा को मजबूती दिलाने के लिए काम करना चाहिए। इस अवसर पर जिला
महामंत्री सुदेश कंडवाल, मंडल अध्यक्ष प्रदीप धस्माना, जिला मंत्री रजनीश
शर्मा, राम रतन रतूड़ी, मणि राम रयाल, सुग्रीव द्विवेदी, राजेन्द्र गुसाईं,
अमित धस्माना, राम क्षेत्री,प्रशांत चमोली,कैप्टन गोविंद सिंह, ऋषिपाल,
संजय चौधरी ,अमन कुकरेती, अक्षय कौशिक, कमला नेगी, पद्ममा नैथानी, इंदु
थपलियाल, अनिता प्रधान, प्रिया ढकाल, सुनीता बिष्ट, प्रेमा राणा, सोभा
चौहान, शीला पंत,सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति के साथ क्षेत्रवासी मौजूद
रहे ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें