Halloween party ideas 2015

हरिद्वार;


उत्तराखण्ड देवभूमि आइडियल अवार्ड  हेतु  आज सांय 4 बजे से कदम फाउंडेशन ने पेंटागन मॉल हरिद्वार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है।  फाउंडेशन का उदेद्श्य है उन  महिलाओं को सम्मानित करना है जो समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहीं है। और अपने क्रियाकलापों द्वारा   समाज में जागरूकता फैला रही  है। इस भव्य कार्यक्रम  में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुरस्कार वितरित किया जाएगा। और साथ ही गरीब छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी एवं उपहार वितरण भी किया जाएगा।
नवीन राजवंशी के अनुसार कार्यक्रम में समाजसेवा,संतसमाज,शिक्षा ,चिकित्सा, खेल,वैज्ञानिक, पर्यावरण,व्यवसायी, पत्रकारिता आदि क्षेत्रों से व्यक्तियों की उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेगी। कार्यक्रम के सन्दर्भ में पायलट बाबा ने कहा कि वे सदैव बच्चो की प्रतिभा को निखारने और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में सर्व सहायता उपलब्ध कराने के लिए  तैयार है। गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए  उनके द्वार खुले है।
           महिलाओ के सम्मान के लिए एक कदम  फाउंडेशन की पहल में मुख्य अतिथि आयुषी पोखरियाल निशंक  उपस्थित रहेंगे ।कार्यक्रम में- कलाकारों द्वारा विशेष प्रस्तुति व सांस्कृतिक पर आधारित "नृत्यकला,गायन,एवं अन्य प्रतियोगिता,और कई रंगारंग कार्यक्रम  किये जायेंगे।
कदम फाउंडेशन पर्यावरण और बच्चो के उत्थान  के लिए प्रयासरत रहता है।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.