डोईवाला;
बच्चों के जन्मदिन के मौके पर होटलों में फिजूलखर्ची करने की बजाय अस्सिटेंट प्रोफेसर पंकज बुड़ाकोटी ने अपने बेटे अक्षित का पहला जन्मदिन पेन-इंडिया फाउंडेशन के नि:शुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल भानियावाला के निर्धन छात्रों के बीच मनाया। समाज द्वारा उपेक्षित बच्चे अपने बीच यह आयोजन देख काफी खुश नजर आए।
जौलीग्रांट निवासी पंकज बुड़ाकोटी के अपने बेटे अक्षित जन्मदिन को उत्सव के तौर पर मनाने के लिए नि:शुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल को चुना। स्कूल में अक्षित के जन्मदिन का केक काटा गया। केक के साथ स्कूल के बच्चों को फ्रुट, टॉफी, बिस्किट, कोल्ड ड्रिंक भी दिया। पंकज खुद देहरादून में एक कॉलेज में पढ़ाते हैं। पंकज का कहना है कि अध्यापन कार्य करते हुए यह अनुभव किया कि समाज के सभी उपेक्षित बच्चे भी प्यार व वात्सलय के अधिकारी हैं। स्कूल में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चे सपेरा बस्ती से हैं। कहा कि बच्चे स्नेह के पात्र हैं, इनकी मदद करना सभी की जिम्मेदारी है। समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर उपेक्षित इन मासूमों की मदद करनी चाहिए। फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया, अध्यक्ष अनूप रावत व प्रबंधक संतोष बुड़कोटी ने अक्षित को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और नन्हें निर्धन बच्चों के साथ अपने बेटे की जन्मदिन की खुशियां बांटने के लिए पंकज का धन्यवाद दिया। इस दौरान स्कूल की वॉलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, पूनम नौगाईं, नीलम बुड़कोटी आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें